प्राधिकरण को बदनाम करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा-अंशुल सिंह
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा है कि कुछ लोग पत्रकार बनकर शहर में निमार्ण स्थलों पर पहुचकर अवैध धनवसूली का कार्य कर रहे है,ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण वैधानिक कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कि कुछ समाचार पत्रों तथा चैनलों में शहर में अवैध निर्माण होने की खबरें चलाते है,ऐसे मामले में संबधित पत्रकार प्राधिकरण से सम्पर्क कर स्थिति साफ कर ले,अन्यथा प्राधिकरण ऐसे मीडिया संस्थानों के खिलाफ वैधानिक तरीके से कारवाई भी करेगा। शनिवार को प्राधिकरण सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विकास कार्य करना है। भवन निर्माण का मानचित्र पास करना भी प्राधिकरण का ही कार्य है,लेकिन प्राधिकरण मानचित्र पास करने से पूर्व सिंचाई विभाग,बिजली विभाग,अग्निशमन सहित अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित करता है,जिसके मानचित्र के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न होता है,उसका मानचित्र प्राधिकरण द्वारा पास किया जाता है,लेकिन कुछ पत्रकार शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में को लेकर प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते है। प्राधिकरण में शिकायत करते है और फिर पत्रकार बनकर अवैध वसूली और दलाली करने वाले का कार्य करते है। ऐसे कथित पत्रकारों के खिलाफ प्राधिकरण सबसे सख्त कार्रवाई करेगी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब ठोस कार्य योजना बना ली है ताकि वेवजह प्राधिकरण को बदनाम करने वालों से सख्ती सेे निपटा जा सके। कहा कि कुछ कथित पत्रकार भवन निर्माण के दौरान भवन स्वामी का उत्पीड़न करते हैं। कहा कि प्राधिकरण के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को अपने आरोपों को सिद्ध करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होने दोहराया कि मानचित्र स्वीकृत करने से पूर्व कई विभागों से एनओसी ली जाती है। गंगा किनारे 200मीटर के दायरे में निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गंगा का मामला सिंचाई विभाग का है,जब सिंचाई विभाग एनओसी देता है,तो फिर प्राधिकरण कैसे इसको रोक सकता है। वार्ता के दौरान प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान तथा कार्यालय अधीक्षक विनोद राव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने किया बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार
हरिद्वार। खुद को डीएम बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से धन व संपत्ति हड़पने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए ज्वालापुर कोतवाली व रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है। गिरफ्तार गैंग सरगना लोगों को प्रभावित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की नेम प्लेट लगी गाड़ी, ड्राईवर एवं गनर साथ रखता था। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि खन्ना नगर निवासी चेतना अरोड़ा पुत्री स्वर्गीय अमरनाथ अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर निहार कर्णवाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कर्णवाल निवासी खन्ना नगर पर स्वयं को उधमसिंह नगर का डीएम बताते हुए पीडब्लयूडी में निरीक्षण अधिकारी के पद नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाखड़ी कर डेढ़ लाख रूपए और भाई का मकान हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत को सौंपी गयी। विवेचना के दौरान सामने आया कि निहार कर्णवाल ने पीडब्लयूडी में नौकरी दिलाने के नाम पर चेतना से 6.50 लाख रूपए की मांग की। जिस पर चेतना की मां ने निहार कर्णवाल को 1.50 लाख रूपए दे दिए। बाद में निहार ने बताया कि वह नौकरी अब समाप्त हो गयी है। लेकिन वह उसकी नौकरी एसडीएम के पद पर लगा सकता है। इसके लिए 70 लाख रूपए देने होंगे। एसडीएम की नौकरी के लिए वह 70 लाख रूपए देने पर सहमत हो गयी। पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर निहार ने कहा कि वह अपने साथियों के माध्यम से एक दिन में चेतना के भाई का मकान बिकवाकर पैसों की व्यवस्था करा सकता है। इसके बाद 30 अगस्त को उसने अपनी साथी मेमकिला के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर लिखा पढ़ी करने की बात कहते हुए उसके भाई को दो चैक दिए, जिन्हे आरटीजीएस करने की बात कहकर बाद में वापस ले लिया। आरोपी निहार ने चेतना के साथ धोखाधड़ी करते हुए पैसे व उसके भाई का मकान भी हड़प लिया। चेतना के पैसे वापस मांगने पर निहार ने कहीं शिकायत करने पर उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी निहार कर्णवाल को ऋषिकुल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में निहार ने बताया कि वह अपने अन्य साथियो निशांत कुमार गुप्ता, निखिल बेनिवाल व उसकी माता मेमकिला के साथ मिलकर एक गिरोह के रूप में काम करते हैं व षडयंत्र के तहत बेरोजगार युवक-युवतियो को अपना निशाना बनाकर उनको सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी करते हैं। प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले गैग के सदस्य निखिल बेनीवाल के माध्यम से संपत्ति उसके तथा परिवार के नाम पर गिफ्ट करवा लेते हैं तथा बाद में बेच देते हैं। इसके अलावा सुनारों से किसी व्यक्ति का चैक लगाकर सोना खरीद लेते हैं। बाद में उस सोने को किसी दूसरे सुनार को सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर उससे पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। सीओ ने बताया कि गैंग ने निहार कर्णवाल को जिला अधिकारी बताकर शिवालिक नगर निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया तथा उसके परिवार को विश्वास में लेकर पीड़िता की माता से कुछ प्लाट अपने नाम पर गिफ्ट करवा लिए। फर्जी कागजात के आधार पर उनकी कारें भी हड़प लीं। इस संबंध में पीड़िता की और रानीपुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों निशांत कुमार गुप्ता,निखिल बेनीवाल व मेमकिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा,रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट,ज्वालापुर कोतवालीएसएसआई संतोष सेमवाल,रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, रानीपुर कोतवाली की एसआई पूजा मेहरा, कांस्टेबल दीपक चौहान व अंकित कवि शामिल रहे।
मीनाक्षी का जीवन प्रेरणादायी- संगीता चौहान
हरिद्वार। 36 साल की शिक्षण सेवाओं के बाद आज वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी जोशी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार से सेवानिवृत हो गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता चौहान ने कहा कि मीनाक्षी जोशी की 36 साल की शिक्षण सेवाएं बेदाग है और अनुकरणीय हैं उन्होंने अपने कार्य को ईमानदारी से निभाया और हमेशा अपने कर्तव्य का पालन किया। उनका जीवन प्रेरणादायी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में बीते पलों की याद उन्हें हमेशा आती रहेगी। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं विद्यालय से सेवानिवृत हो रही हूं।मुझे अपने कार्यकाल में प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग और स्नेह मिला जिसके लिए मैं आपकी अत्यंत आभारी हूं। स्कूल में बिताए हुए मधुर क्षणों को याद करते हुए मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में 6 घंटे 10 मिनट का समय कैसे बीत जाता था,पता नहीं चलता था। विद्यालय के बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का सुबह हंसते हुए स्कूल आना तथा डांटने पर भी उनका स्नेह करना तथा स्कूल में अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करना, एक दूसरे के सुख-दुख जानना,अब इन सब बातों की कमी मुझे महसूस होगी।उन्होंने कहा कि स्कूल में अब बहुत काम स्टाफ रह गया है। मैं चाहती हूं कि आप सब लोग मिलजुल कर रहेंगे और विद्यालय में कभी भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। कार्यक्रम का संचालन संदीप गोयल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं श्रीमती किरण गुप्ता,श्रीमती नीरा वैश्य, स्वर्णलता, अब्दुल रहमान,बृजेश शर्मा,अशोक जोशी, सुनील दत्त पांडेय सुशील शर्मा उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री ने किया आकांक्षी विकास खण्ड के लिए संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मण्डपम,प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश के ग्राम पंचायत स्तर तक के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी जुड़े हुये थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश को सम्बोधित करने के साथ ही भारत मण्डपम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा देश के विभिन्न ब्लाकों के लोगों से उनके क्षेत्र में हो रही प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बातचीत की। आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये,’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’के उद्घाटन समारोह से जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद सभागार से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,जिला पंचायत प्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय अधिकारी,विकासखण्ड मुख्यालय से विकास खण्ड प्रतिनिधि एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के अधिकारी शामिल हुये। इस दौरान विकास भवन रोशनाबाद सभागार में सदस्यगण जिला योजना समिति,पीडी के0एन0 तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश,जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, ए0आर0 कोआपरेटिव पी0एस0 पोखरिया,अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य सहित सम्बन्धित पदाधिकारउपस्थित थे।
जनपद में 8700सौ ई-रिक्शा संचालित,संख्या सीमित करने को शासन को भेजा प्रस्ताव
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री गर्ब्याल ने बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों से शहर में बढ़ते हुये ई-रिक्शा के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि जनपद में लगभग 8700 ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं तथा ई-रिक्शाओं की संख्या सीमित करने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन को पुनः अनुस्मारक भेजा जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीदेवी मार्ग के पास पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों,बोल्डर से होने वाली जनहानि को रोकने हेतु किये जाने वाले कार्य के लिये वांछित क्षेत्रफल के विवरण सहित वांछित भूमि का प्रस्ताव आपदा प्रबन्धन को भेजना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द किया जा सके। जिलाधिकारी ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी क्रेश वैरियर लगने हैं,उन्हें लगाना सुनिश्चित करें। श्री गर्ब्याल ने हिट एण्ड रन के 53 केस लम्बित नाराजगी प्रकट की तथा हिट एण्ड के मामलों को गंभीरता लेने की हिदायत देते हुये निर्देश दिये कि इस तरह की कोई भी दुर्घटना होती है,तो उसकी सूचना 24 घण्टे के भीतर सम्बन्धित एसडीएम को देना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे मामलों में जिनको जो मुआवजा मिलना है,उसकी कार्रवाई जल्द से जल्द की जा सके। बैठक में ब्लैक स्पॉट की चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 40 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से 27 ब्लैक स्पॉट्स का सुधारीकरण कर लिया गया है तथा शेष में सुधारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वाल्मीकि चौक से चण्डी चौक तक सड़क चौड़ीकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि विगत 18 सितम्बर को सम्बन्धित सड़क के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में संयुक्त निरीक्षण किया गया,जिसमें चौड़ीकरण के लिये कुछ अतिरिक्त भूमि सहित कुछ पेड़ों के प्रत्यारोपण की भी आवश्यकता पड़ेगी, इस जरूरत को दूर करने के पश्चात सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। श्री गर्ब्याल ने बरसात की वजह से जगह-जगह सड़कों के गड़ढों को दूर करने के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्डों व लोक निर्माण विभाग के सड़क मरम्मत के कार्य प्रगति पर हैं,जिसे आगामी अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों-सिंचाई, बीएचईएल,ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में ऐसे अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की,जिनको बैठक में अवश्य रूप से होना चाहिये था,इस पर उन्होंने ऐसे अनुपस्थिति अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में आगामी नवम्बर में एक बृहद जागरूकता अभियान स्कूल,कॉलेजों में प्रार्थना के समय चलाना सुनिश्चित करें, जिसके लिये एक योजना बना ली जाये,जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया जाये। बैठक में बस अड्डे से लेकर वाल्मीकि चौक तक अत्यधिक भीड़भाड़ पर विचार-विमर्श हुआ, जिस पर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस क्षेत्र में दुकानों के बाहर आधी रोड तक अतिक्रमण रहता है। इसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्र के दुकानदारों को जागरूक करें तथा तब भी अगर सुधार नहीं होता है, तो इस क्षेत्र से एक दिन निर्धारित करके अतिक्रमण हटाया जाये। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी अगर अवैध अतिक्रमण है, तो वह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा तथा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से एन0एच0 से हटाये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसपी0 टैªैफिक, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त,एनएचएआई से आलोक शर्मा,अमित शर्मा, एसीएमओ, एसएनए रूड़कीएस0पी0 गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।
शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार शिविर
हरिद्वार । भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखण्ड इकाई में एक स्वतंत्र जनपद के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंज में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड का राज्यपाल पुरस्कार जाँच शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में 19 गाइड व 14 स्काउट प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं जाँच होगी। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गायत्री विद्यापीठ की प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि स्काउट,गाइड का लक्ष्य राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण करना हैं। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिव्य सपनों का सभ्य एवं सुसंस्कृत भारत के निर्माण में बच्चों को बाल्यावस्था से ही तैयार करने के लिए प्रेरित करते रहें। इसी आदर्श को अपनाते हुए गायत्री विद्यापीठ में पाठ्यक्रम के इतर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित होती हैं। श्रीमती पण्ड्या ने स्काउट गाइड की संगठन की संरचना व सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। जिला मुख्यायुक्त,युगनिर्माण स्काउट-गाइड संगठन जनपद शांतिकुंज के सीताराम सिन्हा, प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, गाइड विभाग की लीडर ऑफ द कोर्स श्रीमती कल्पना धामी,नरेन्द्र ठाकुर आदि अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त नरेन्द्र सिंह,विनय कुमार शर्मा,चण्डीप्रसाद रतूड़ी,सूर्यनाथ यादव,श्रीमती गायत्री साहू,श्रीमती आराधना शर्मा,सुश्री नीती मंथन्कर एवं प्रादेशिक प्रशिक्षक अस्सुद्दीन आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त शांतिकुंज मंगलसिंह गढ़वाली ने किया।
संजय चतुर्वेदी बने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली
हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई।बैठक में गत वर्ष प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा की गई,वही आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा की बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए। विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिए उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो की बहुत भव्य और दिव्य होगा। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें पूरे राज्य से 12पुरुष वर्ग की और 12महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने कहा उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंप गई है उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और बास्केटबॉल के खेल को राज्य के हर जनपद में ले जाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चौहान,नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संजय चौहान सचिव हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन,शिवम आहूजा,प्रेम चौहान,आलोक चौधरी, अमित शर्मा,सचिन,अतुल शर्मा,विष्णु चमोली,शैलजा असवाल,प्रदीप कुमार,हरेंद्र चौधरी,गगन यादव,पीयूष,वाहिद अहमद,हरविंदर सिंह सोढी,दिनेश असवाल आदि उपस्थित रहे।
2024 में होगी भाजपा की शानदार तीसरी बार वापसी–समीर आर्य
हरिद्वार। भाजपा ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चल रही है। भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के विकास को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया। उक्त विचार भाजपा अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने व्यक्त किए। शनिवार को वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के अतिथि गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि दलित समाज को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जोड़कर 2024 में भाजपा की शानदार तीसरी बार वापसी कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे हवा में काम करने के बजाय धरती पर लोगों के साथ समाज के बीच में रहकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने 20 सितंबर से 27 सितंबर तक हल्द्वानी में हिमालय पुत्री उत्तराखंड की छाया देवी मां नंदा सुनंदा दिव्य ज्योति दर्शन तृतीय महोत्सव का भव्य आयोजन कराया जिसमे सर्व समाज के पुरुष महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि अब न कोई भेदभाव है न ही कोई दूरी और ये सब भाजपा सरकार के नारे सबका साथ सबका विकास के द्वारा ही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन से यह संदेश भी गया कि अगर आप सच्चे मन से ईश्वरीय शक्ति की पूजा करते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बेलड़ा प्रकरण पर पूछे गए सवालों पर आधिकारिक रूप से कुछ नही कहा लेकिन पीड़ितो से पूरी हमदर्दी भी जताई। उन्होंने कहा कि अगर मेरे समाज को कोई तकलीफ है और वो दुखी है तो निश्चित तौर पर मेरा मन भी दुखी ही रहेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर आयोग की नजर है और आयोग पीड़ितो को न्याय दिलाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में हमे समाज को जोड़कर चलने के लिए यथासंभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते देश आज विकास के रास्ते पर है और दुनिया भी भारत को आज एक बड़ी विश्व शक्ति मानती है। उनके साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष संजय कुमार , नगर निगम के वार्ड 57 के पार्षद मनोज प्रालिया भी मौजूद रहे।
किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
हरिद्वार। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष इरशाद अली व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला फंूका। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इरशाद अली व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि पंजाब सरकार बदले की भावना से कम कर रही है। जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। इरशाद अली ने कहा कि किसान सरकार के दबाव में नही आने वाले पंजाब के विधायक के साथ गलत हो रहा है। पंजाब की जनता सब जानती है। बदले की भावना से सरकार काम कर रही है। सच्चाई सभी को पता है। पंजाब की जनता चुनाव मे सबक सिखाने का काम करेगी। पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि सन 2015 के केस को फिर से पुनर्जीवित कर सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में पूरे देश के में किसान कांग्रेस सड़कों पर उतर चुकी है। पंजाब सरकार को जल्द ही अपने गलत निर्णय का एहसास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और बदले की भावना से काम कर रही है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पंजाब में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। लूटपाट की घटनाएं पंजाब में आम बात हो गई है। किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दीपक, राजू, सोनू लाल व जिला किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि भागवत मान सरकार में पंजाब सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में रकित वालिया, इरशाद अली, महानगर अध्यक्ष सोनू लाल, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा,अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव,विनोद कश्यप,राजेंद्र त्रिपाठी, समर्थ अग्रवाल,विमला पांडे,लुकमान,इसरार अली, मुकर्रम अली, जहीर,प्रदीप यादव, शुभम अग्रवाल,संजय अग्रवाल,आकाश बिरला, विमल सैनी, मुकेश विश्नोई, दिनेश वालिया,उदयवीर चौहान, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष लता जोशी, वीपी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।