हर की पैड़ी के गंगा घाट पर 1 घंटे का श्रमदान
हरिद्वार । डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर रविवार को विद्यालय के निर्देशक लक्ष्मीकांत सैनी के निर्देशन में हर की पैड़ी के गंगा घाट पर 1 घंटे का श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया गया एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता सेवा अभियान में हरिद्वार के लोकसभा सांसद माननीय रमेश पोखरियाल निशंक , मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती एवं एन॰एस॰एस जिला समन्वयक डॉ॰ एसपी सिंह भी मौजूद रहें। साथ में कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट, सहायक अध्यापिका कविता नेगी तथा विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका राखी ने भी गंगा स्वच्छता में अपना पूर्ण सहयोग दिया। सभी स्वयंसेवियों ने घाट पर जाकर झाड़ू से घाट की सफाई की तथा अपने नुक्कड़ नाटक जागरूकता रैली के द्वारा आसपास के लोगों को जागरूक करके स्वच्छता का नया संदेश दिया। जिला समन्वयक डॉक्टर एस.पी.सिंह जी ने सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।