स्वस्थ रहने के लिए आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना जरूरी- सिकंद कुमार त्यागी
हरिद्वार । उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के तत्वावधान में जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
सोमवार को सफाई अभियान के दौरान जनपद न्यायाधीश ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना जरूरी है। उन्होंने कहा स्वच्छता में लापरवाही बरतने के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है। इस ऑप्शन पर उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न्यायालय परिसर एवं घरों में सफाई पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।जिसमें सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधान परिवार न्यायाधीश आशीष मिश्रा, अपर जिला जज संजीव कुमार, अनिरुद्ध भट्ट, कुसुम शानी एवं मुकेश चंद्र आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता आर्य आदि तथा न्यायिक कर्मचारीगण देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।