क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी के मामले में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

हरिद्वार। बुजुर्ग महिला के फोन से धोखाधड़ी कर लाखों रूपए की ऑनलाइन शॉपिंग करने के मामले में ज्वाालापुर पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर खरीदा गया सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दविहार कालोनी निवासी प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बच्चों को टयूशन पढ़ाने वाली सोनिया दत्ता पर उनकी बुआ विमला देवी के मोबाइल से छेड़छाड़ कर उनके खाते से 211425 रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुए सोनिया दत्ता पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कालोनी हाल निवसासी हरिपुर कलां थाना रायवाला को धोखाधड़ी कर ऑनलाइन खरीदे गए लैपटॉप, पीली धातु की चेन व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई विकास रावत,कांस्टेबल अरूण कोटनाला, महिला कांस्टेबल अरूण कोटनाला व कविता रावत शामिल रहे।

अलग अलग जगहों से अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 101 पव्वे बरामद हुए हैं। थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए मुकेश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मौहल्ला तेलियान के कब्जे से 51पव्वे व अनुज पुत्र पप्पन निवासी राजीव नगर कालोनी के कब्जे से 50बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में रेल चौकी इंचार्ज एसआई विकास रावत,कांस्टेबल अमित गौड़,राजेश बिष्ट,हसलवीर रावत,गणेश तोमर शामिल रहे। इसके अलावा थाना सिडकुल पुलिस ने मोहन उर्फ मोनू पुत्र शोभा राम निवासी रावली महदूद को देशी शराब के 50पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।

बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झाबरी निवासी धर्मपाल सिंह ने उनकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल करते हुए थाना पुलिस ने डांडी चौक से रिंकू उर्फ आवारा पुत्र महिपाल व अंशुल पुत्र मांगा निवासी धनपुरा को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई आमिर खान, कांस्टेबल तरसेम व सुशील शामिल रहे।

15 लीटर कच्ची शराब व चाकू समेत दो दबोचे

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने छापामारी कर दो लोगों को कच्ची शराब, भट्टी, शराब बनाने के उपकरण व चाकू समेत गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब बनाने और बेचने के संबंध में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने भंवर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बुक्कनपुर व सुरेश पुत्र सनवा निवासी ग्राम दुर्गागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 15लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही दो हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल राजीव, ब्रह्मदत्त जोशी, राकेश नेगी व नारायण सिंह शामिल रहे।