ब्रेकिंग न्यूज़: मुझको यारों माफ करना मैं नशे …………?

Listen to this article

दोनों नशेड़ियों की पहचान नहीं

हरिद्वार: हिल बाईपास मार्ग के फ्लाईओवर पर राहगीर नशे में धुत दो युवकों को देखकर अचम्बित हो गए, पहले तो वह समझ ही नहीं पाए कि क्या मामला है? उन्हें उठाने का काफी प्रयास किया गया । जब उसमें भी सफलता नहीं मिली तो वहां से जाते एक युवक सुमित ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पा रही है और दोनों ही इस क्षेत्र के बाहर के बताए जा रहे हैं।