चोरी किए गए ऑटो विक्रम समेत दो गिरफ्तार
हरिद्वार। ऑटो विक्रम चोरी मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये ऑटो को बरामद कर लिया है। डैन्सो चौक सिडकुल निवासी भूपेंद्र सिंह ने थाना सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर ऑटो चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर अंकित पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम दारानगर थाना कोतवाली नगर बिजनौर जिला बिजनौर यूपी व नरेश सिहं पुत्र हेतराम सिंह निवासी मौहल्ला छोटा पुरिया ग्राम स्माऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर यूपी को चोरी गए ऑटो विक्रम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इन्द्रसिंह गड़िया,कांस्टेबल प्रदीप व गजेंद्र शामिल थे ।
मां की डांट से नाराज होकर घर से गई बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

हरिद्वार। मां के डांटने से नाराज होकर घर से गई नाबालिका को लकसर कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटी को सकुशल वापस पाकर माता पिता ने पुलिस का आभार जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लकसर निवासी मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने किसी बात पर बेटी को डांट दिया था। इसके बाद वह बाजार सामान लेने चली गयी। बाजार से वापस लौटने पर बेटी घर में नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से बालिका के गुम होने के संबंध में प्रचार प्रसार करने के साथ सीसीटीवी फुटेज व जुटायी गयी अन्य जानकारियों के आधार पर बालिका को रायवाला बाजार से रायवाला बाजार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल किशोर,सतपाल,महिला कांस्टेबल ऋतु शामिल रहे।
25 लीटर कच्ची शराब समेत पांच दबोचे

हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लीटर कच्ची शराब व बाईक बरामद की है। कच्ची शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दिनेश पुत्र पृथी निवासी अकोढा खुर्द, राजू पुत्र मान सिह निवासी पुरानी कुड़ी थाना पथरी, मिन्टू पुत्र मानसिह निवासी पुरानी कुड़ी थाना पथरी, सन्दीप कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी फतवा लक्सर व सागर पुत्र इश्कलाल निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।