रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में मनाया गया मधुमेह विश्व दिवस समारोह

Listen to this article


4 साल से लेकर 24 साल तक के रोगी डायबिटीज सपोर्ट्सग्रुप में जुड़े हैं 300 बच्चे

हरिद्वार : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम  कनखल में आज मधुमेह दिवस समारोह मनाया गया जिसका उद्घाटन रीवन  काटकर और दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अमेरिका से आए वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर विधु शेखर पालीवाल ने किया। इस अवसर पर मधुमेह के युवा योद्धाओं रामकृष्ण मिशन परिसर से हरिद्वार कनखल के मुख्य बाजारों को होते हुए एक यात्रा निकाली जिससे लोगों को मधुमेह के प्रति जागृत किया गया
      इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी दयामूर्तयानंद महाराज ने कहा कि  2010 में 6 बच्चों के साथ यह डायबिटीज  सपोर्ट्स ग्रुप की शुरुआत की गई थी और आज 300 से ऊपर सदस्य बन गए हैं  हर महीने में एक बार उनकी बैठक होती है और इन बच्चों को मधुमेह का  योद्धा कहा जाता है और इन बच्चों को मुफ्त में इंसुलिन और  दवाइयां दी जाती है उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश और अन्य संस्थाओं में भी इन बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए बुलाया जाता है ताकि इन बच्चों में कभी भी हीन भावना ना आए। 4 साल से लेकर 24 साल तक के रोगी डायबिटीज सपोर्ट्स ग्रुप में जुड़े हैं। इनमें से बहुत बच्चे आज विभिन्न कंपनियों में बड़े पदों पर नौकरी करके राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
        मुख्य अतिथि  के रूप में बोलते हुए अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित कार्डियोलॉजी स्केगिट  वैली हॉस्पिटल के प्रोफेसर डॉक्टर विधु शेखर पालीवाल ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में मधुमेह के युवा और बच्चे योद्धाओं को देखकर बहुत भाव विभोर हो गए हैं और उनके जज्बे को सलाम करते हैं उनके अंदर जीवन में जीने की और  समाज के लिए बहुत कुछ कर गुजरने की जो लो  जगी हुई है वह उन्हें और महान बनाती है उन्होंने कहा कि वे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम की इस म मुहिम में हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
     रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम  के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर समरजीत चौधरी ने कहा कि मधुमेह को जड़ से मिटाने के लिए इस मुहिम को दूर दराज के गांव तक ले जाना होगा तभी हम समाज को मधुमेह  मुक्ति दिला सकते हैं इस अवसर पर ऋषिकेश एम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कल्याणी श्रीधरन और रुड़की के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नवीन अग्रोही ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन मधुमेह की युवा योद्धा सुरभि चौधरी ने किया और मिशन की नर्सिंग स्टाफ की डायरेक्टर नर्सिंग सुपरीटेंडेंट मिनी योहानन ने अतिथियों का आभार जताया इस अवसर पर मधुमेह से पीड़ित रहे बच्चों और युवाओं मयंक, हिना,कीर्ति, कार्तिक, मधु कुकरेजा आदि ने अपने अनुभव साझा  दिए।
     डायबिटीज सपोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित जन जागृति चेतना यात्रा के माध्यम से मधुमेह के प्रथम श्रेणी के मधुमेह के युवा योद्धाओं ने समाज को  मधुमेह रोग से बचने के उपाय बताएं।रोज व्यायाम करना है, डायबिटीज को हराना है, संतुलित भोजन अपनाए, इस तरह के नारे लिखे संदेश बच्चों ने अपनी यात्रा में प्रदर्शित किए इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम परिसर में मधुमेह के योद्धाओं के द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई उल्लेखनीय की जन्म से ही मधुमेह के शिकार यह बच्चे खुद को मधुमेह के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा कहते हैं और उनमें आत्म बल कूट-कूट कर भरा है  मधुमेह से लड़ने वाले बच्चों और युवाओं ने अपने संस्मरण सुनाए सुरभि चौधरी, कीर्ति और कार्तिक ने कहा कि हम अपने को अत्यंत सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें रामकृष्ण मिशन जैसा चिकित्सालय और समाज सेवा में समर्पित चिकित्सक मिले हैं।
      इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में मधुमेह योद्धाओं ने विभिन्न स्थान हासिल कर इनाम जीते निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी ने प्रथम कीर्ति ने द्वितीय कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में मुस्तकीमा ने प्रथम नरगिस ने द्वितीय जयकुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता द्वितीय स्थान मनप्रीत तृतीय स्थान नरगिस और चतुर्थ स्थान कीर्ति ने प्राप्त किया बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता में जयकुमार ने प्रथम कार्तिक ने द्वितीय कविता ने तृतीय हिना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विजेताओं को अतिथियों ने पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया योग से पीड़ित बालिका वैशाली ने योग की विभिन्न मुद्राएं दिखाकर लोगों का मन जीत लिया। इस अवसर पर अतिथियों का रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्तयानंद महाराज स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज स्वामी जगदीश महाराज स्वामी एकाश्रेया नंद महाराज और स्वामी ऐकेश्वरानंद महाराज आदि ने अंग वस्त्र और स्वामी विवेकानंद जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया