सहाराश्री सुब्रत रायॅ की अस्थियॉ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा में प्रवाहित

Listen to this article


बड़ी संख्या में सहारा कार्यकत्ताओं ने दी अन्तिम विदाई

हरिद्वार: सहाराश्री सुब्रत रॉय का अस्थि विसर्जन हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में सहाराश्री के भतीजे जाग्रतो रॉय व रजत प्रकाश जो कि ओ.पी.श्रीवास्तव,उप-प्रबंध कार्यकर्ता,सहारा इंडिया परिवार के पुत्र हैं व सहारा इंडिया परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। दोपहर 1ः00बजे सहारा के कार्यकर्ताओं और एक विशाल जन समूह ने रोडी बेलवाला से अस्थि कलश सहित प्रस्थान किया। दोपहर 1ः30बजे वीआईपी घाट पहुंच कर अस्थि विसर्जन किया गया। इससे पूर्व सहाराश्री का अस्थि विसर्जन 21नवम्बर को वाराणसी के गंगा नदी में व संगम प्रयागराज में भी किया गया था। ज्ञात रहे कि सहाराश्री का निधन 14 नवम्बर को रात 10ः30 बजे कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल व मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुआ। वे मुधमेह,उच्च रक्तचाप,मेटास्टेटिक मैलिग्नेन्सी से पीड़ित थे। उनके पार्थिव शरीर को 15 नवम्बर,को लखनऊ लाया गया तथा 16 नवम्बर को उनका अन्तिम संस्कार किया गया। पिछले कुछ दिनों में उन्हें राजनीतिज्ञों, फिल्म स्टार्स व सामान्यजन की ओर भावप्रवण श्रद्धांजलियां दी गयीं। इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक जी, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी.वी.सिंधु, युवराज सिंह,सुश्री सायना नेहवाल,पुलेला गोपीचंद, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनुपम खेर,सोनू निगम,मधुर भंडारकर,सुश्री स्मिता ठाकरे,ब्रायन सिलास (पियानोवादक) व अन्य अनेकों विभूतियां सम्मिलित थीं। सबने सहाराश्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उनके देहावसान को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।