अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से

Listen to this article

2024 में एक बार फिर हिन्दू ही जीतेगाःः प्रवीण तोगड़िया

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे। जहाँ वे सबसे पहले रानीपुर मोड़ पर आदित्य नागर के नागर निवास पहुँचे जहाँ उनका स्वागत गुजर्र महासभा हरिद्वार के लोगों द्वारा किया गया। दरअसल प्रवीण तोगड़िया,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने हरिद्वार पहुँचे है। इस मौके पर उन्होंने जहाँ अयोध्या में राम मंदिर बनने पर खुशी जताई तो वही एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए 2024 में हिंदुओं की जीत की बात कही। फायर ब्रांड हिन्दू वादी नेता प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे,जहाँ उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 3 दिसम्बर तक अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें संगठन के करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 4करोड़ हिन्दू परिवार को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिंदुओ को उनसे खतरा है जो राजस्थान में कन्हैया का गला काटते है या फिर नूपुर शर्मा को डरा रहे है, ओर कहा कि 2024 में हिन्दू एक बार फिर जीतेगा। इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया ने जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण पर बोलते हुए कहा कि मंदिर निर्माण 450 सालों के लंबे संघर्ष के बाद हिंदुओ ने भगवान राम का मंदिर बना लिया है। उन्होंने उन 8 करोड़ हिंदुओ का धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से आज राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है। प्रवीण तोगड़िया ओर उनके साथ आई आरती सैनी के हरिद्वार पहुँचने पर उनका स्वागत करने वालो में आदित्य नागर के साथ महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनंद देव महाराज,महाराज गणेश नाथ,महाराज त्रिपति देव, आशीष झा,मनोज शुक्ल,सुनील पांडेय (पार्षद),सचिन तिवारी,गुर्जर समाज,राहुल बैसला संपादक गंगनिनाद हरिद्वार गुर्जर महासभा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह पवार मास्टर भंवर सिंह, चौधरी हुकम सिंह जी नरेश जेनर डॉ नवनीत परमार राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सोनू गुर्जर, टिकोला,आचार्य गौरव शास्त्री,मुदित खटाना,आशुतोष शर्मा,मनोज शुक्ला, आशीष झा,जगदीशलाल पहवा,अरविंद गुप्तजी,डॉ नवनीत परमार,हरपाल सिंह एडवोकेट, वीरप्रताप एडवोकेट,सोनू गुर्जर,राहुल बैंसला,मास्टर हुकुम सिंघजी,लक्ष्मण नागर, पवन दवे,नरेश जैनर,डॉ गौरव शास्त्री,नवीन पंत,डॉ रावत,विकास चौधरी,पार्थ अग्रवाल,राहुल चौहान,शिशिर त्यागी,देवेंद्र प्रजापति, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि आदि लोग शामिल रहे।।
फोटो नं.5-प्रतियोगिता में पुरूस्कार वितरण के दौरान
हरिद्वार की रंजीता ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव, पावरलिफ्टिंग में मिला रजत
हरिद्वार। बैंगलुरु कर्नाटक में 22 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में उत्तराखंड की ओर महिला वर्ग के 57 किलो वर्ग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने एक रजत ओर एक कांस्य पदक जीत कर ना केवल हरिद्वार का नाम रोशन किया बल्कि उनकी यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रंजीता आगामी जून अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीठबाजार में रहने वाले स्व0 मुखराम की 4 बेटियों में से सबसे छोटी रंजीता भेल इंटरनेशनल क्लब में उत्तराखंड पुलिस में एसआई अमित कुमार से पावरलिफ्टिंग की कोचिंग लेती है, रंजीता ने बताया कि वे अपनी 4बहनों में से सबसे छोटी है,उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थी जब वे 11 साल की रही होंगी, पिता की मृत्यु के बाद माँ स्व स्यामा देवी ने कार्य करते हुए हम चारो बहनों को पढ़ाया, जिनका देहांत कोविड काल मे हो गया था। उनकी ही मेहनत थी जो 4 बहनो में से उनकी दो बहनो में से एक आंगनबाड़ी में ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है ओर वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने पावरलिफ्टिंग को मात्र एक शौक के तौर पर लिया,लेकिन उनकी मेहनत देख कर उनके कोच एसआई अमित कुमार ने उन्हें पावरलिफ्टिंग को कैरियर के तौर पर लेने की सलाह दी, जिसके बाद वे अपने कोच के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है,उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे अमेरिका में भी पदक जीत कर अपने देश और उत्तराखंड के साथ साथ हरिद्वार का नाम भी रोशन करेंगी।
पूर्वांचल उत्थान संस्था ने की महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद को टिकट देने की मांग
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज लड़ेंगे। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज को टिकट देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव में उतारने को लेकर विचार मंथन जारी है। इस बाबत पूछने पर महामंडलेश्वर डॉ संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि उन्होंने जनकल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। घर-बार छोड़कर उन्होंने साधु का जीवन अपनाया है। राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है। लेकिन जनता की भलाई के लिए राजनीति में उतरना पड़े तो पिछे नहीं हटेंगे। राजनीति भी जनता की सेवा का माध्यम है और आमजन की भलाई के लिए किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटेंगे।धर्मनगरी की मर्यादा की रक्षा के लिए संत का राजनीति में उतरना आवश्यक है। अगर जनता चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। अंतिम निर्णय जनता का ही होगा। महाबलेश्वर स्वामी संतोष आनंद को टिकट देने की मांग करने वालों में पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष का आशुतोष पांडे, महासचिव बीएन राय,समाजसेवी रंजीता झा,सुधा राठौड़,कामायनी सिंह,ज्योति झा,दिलीप कुमार झा,वरुण शुक्ला,रूपलाल यादव,अतुल राय,काली प्रसाद शाह,विष्णु देव ठेकेदार, विनोद शाह ,रामसागर यादव,रामसागर जायसवाल,मुरारी पांडे,अवधेश झा,सुनील सिंह,धर्मेंद्र शाह, अनिल झा,दीपक कुमार झा,राकेश मिश्रा, रामकिशोर मिश्रा,डॉक्टर नारायण पंडित,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, शरमन कुमार,चंदन दूबे,संतोष झा,संतोष यादव,गौरव यादव,कृष्ण कुमार यादव, कामेश्वर सिंह यादव, रंजीत झा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।