संपत्ति के लालच में जीजा ने साथीयों संग हत्या कर रेत में दबा दिया था शव ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। बीती 30दिसम्बर को थाना बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा में नदी किनारे रेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के जीजा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। जीजा ने संपत्ति कब्जाने के लिए साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड अंजाम दिया था। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शव की पहचान सिरचन्दी भगवानपुर निवासी मुकीम पुत्र मकसूद के रूप में हुई थी। मृतक की मां ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और उसके पिता के पास मुनाफे वाली बहुत जमीन थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 29दिसम्बर की रात मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा में नदी के किनारे रेत में दबा दिया था। पुलिस व सीआईयू टीम ने शेरपुर अड्डा बिहारीगढ सहारनपुर यूपी से 3 आरोपियों अमजद पुत्र इखलाक व गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर एंव साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गमछा,गाड़ी खींचने वाला लोहे का टोचन बोल्ट व स्वीफ्ट कार बरामद की गयी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमजद व साईर अली के खिलाफ पहले भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा, अपर उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह,हेडकांस्टेबल कुन्दन सिंह,कुश कुमार,कांस्टेबल मनोज यादव,रविन्द्र भण्डारी,रमेश राणा, विक्रम,हरिओम,विकास,कांस्टेबल चालक अमित सेमवाल,सीआईयू टीम रूड़की एसआई दिलवर नेगी, कांस्टेबल कपिल व सुरेश रमोला शामिल रहे।