सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन, 26 को घोषित होगा परिणाम

Listen to this article

आर जे क्लेससेस के तत्वावधान में चतुर्थ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जनहित द्वारा संचालित आर जे क्लेससेस के तत्वावधान में चतुर्थ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भूपतवाला क्षेत्र में किया गया। इस दौरान क्षेत्र के द्रव्य, सौम्य, शिवन्या, दिव्य, गौरव, निहारिका, अंजली शिवांशु सहित कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रश्न पत्र में 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न है जिनका वैकल्पिक उत्तर देना है। सभी प्रश्न हरिद्वार सहित देश की महान हस्तियों की जीवनी पर आधारित है। संस्था के सचिव के आर जे क्लेससेस के संचालक राजा बाबू तोमर के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परिणाम घोषित किया जयरग जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभयों को नगद पुरुस्कार व अन्य सभी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
संस्था उपाध्यक्ष आदित्य सिंह राणा व कोषाध्यक्ष अमित सैनी के अनुसार यह चौथी बार आयोजित प्रतियोगिता है जोकि समाज में युवाओं के ज्ञान वर्धन के उद्देश्य से आयोजित की गई है। जिसका परिणाम गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किया जाएगा।