क्राइम न्यूज: हरिद्वार जनपद की अपराधिक खबरे यहा देखे

Listen to this article


मोबाइल चोरी में दो गिरफ्तार किए

हरिद्वार। मोबाइल फोन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। केशवनगर सोसाइटी रोड़ निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर सोसाइटी के ही रहने वाले कार्तिक उर्फ अज्जू पुत्र बिट्टू वर्मा व अंकित पुत्र धूप नारायण पर घर से मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भगत राम व कांस्टेबल हरवीर सिंह शामिल रहे।

80 ग्राम र्स्मैक समेत एक दबोचा


हरिद्वार: मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी अब्दुल वली पुत्र स्व.शहीद हसन निवासी लंढोरा के कब्जे से 5.80ग्राम स्मैक और 340रूपए बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल अरविन्द भाटी शामिल रहे।