हरिद्वार। आधजगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 724वीं जयंती पर श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के तत्वावधान में श्री रामानंद आश्रम श्रवणनाथ नगर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भण्डारें में हरिद्वार के तथा ऋषिकेश के अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के महंत श्री महंत साधु संतों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण शामिल हुये। इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा जगदगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज धर्म के अवतार थे,उन्होने विपरीत स्थितियों के वाबजूद लोगों को सच्चाई के साथ जीना सिखाया। उन्होंने संपूर्ण धर्म समाजों में एक साथ धर्म की अलख जगाई। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्रीमहंत प्रेम दास महाराज ने कहा जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज ने समाज में फैली कुकृतियों और भ्रांतियां को दूर किया सभी को एक साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा आध जगदगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज ने अपने ज्ञान के प्रकाश से समाज को एकता के सूत्र में बांधा तथा भगवान से जोड़ते हुए सभी को कल्याण की ओर अग्रसर किया। श्री महंत विष्णु दास ने कहा जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज ने विश्व में ज्ञान की वर्षा की समाज से जात पात का भेदभाव मिटाया, सभी को एकता के सूत्र में बंध कर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज,महामंडलेश्वर दुर्गादास,बाबा हठयोगी ,बड़ा अखाड़ा कनखल के सचिव राघवेंद्र दास, महंत सूरज दास,महंत जयरामदास महाराज,नारायण दास पटवारी,श्री गंगा दास महाराज, महंत हरिदास महाराज,महंत सरयू दास,महत सूरज दास,महंत गुरमल सिंह, महंत प्रहलाद दास, महंत बिहारी शरण दास,महंत साध्वी रंजना दास,महंत साध्वी गंगा दास, स्वामी रामचरण दास, महंत हितेश दास,धर्मदास महाराज,श्याम गिरी,सरवन दास महाराज, वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।
2024-02-03