ऋषिकुल मैदान में नारीशक्ति महोत्सव कार्यक्रम का होगा विशाल आयोजन
हरिद्वार: महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के उद्देश्य से आगामी 12 फरवरी को ऋषिकुल मैदान में नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया जाना है, जिसमें जनपद की महिलाशक्ति भारी संख्या में प्रतिभाग करेंगी, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगामी 12 फरवरी को जिन स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं, को छोड़कर अन्य सभी स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्रों, शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश उन स्कूल/विधालयो पर लागू नहीं होगा जहां परीक्षाएं चल रही है।