बड़ी खबर: आज हरिद्वार- ज्वालापुर थानों में क्यों हुई हिस्ट्रीशीटरों की परेड

Listen to this article

आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर दी जिला बदर की चेतावनी

हरिद्वार। अगामी लोकसभा चुनाव के मददे्नजर नगर कोतवाली एवं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की कोतवाली परिसर में परेड करायी गयी। इस दौरान नशे के कारोबार से भी दूर रहने की चेतावनी दी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार,एसएसआई राजेश बिष्ट व चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में करायी गयी परेड में हिस्ट्रीशीटरों से उनके द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली गयी और उसका विवरण कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर जिला बदर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर कोतवाली ज्वालापुर और नगर कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्री सीटों की परेड कराई है पुलिस ने उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का विवाद सामने आने पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। रविवार को कोतवाली ज्वालापुर और नगर कोतवाली पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गयी। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने इस दौरान हिदायत दी कि अगामी लोस चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलत हरकत होने पर कार्रवाई की जाएगी। गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर किया जाएगा। मुख्यमंत्री के डग्स फ्री देवभूमि अभियान का हवाला देते हुए हिस्ट्रीशीटरों से नशे की तस्करी से दूर रहने को भी कहा गया। इस दौरान अधीनस्थों को भी निर्देश दिए हैं कि वह लगातार हिस्ट्री सेट रूम पर नजर बनाए रखें।