खासखबर: तीर्थनगरी में नितिन गडकरी का स्वागत करने हेतु भाजपा ने झोकी पूरी ताकत

Listen to this article

गडकरी का होगा ऐतिहासिक स्वागत: अनिरूद्ध भाटी

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल अध्यक्ष, पार्षदो सहित जुटे सभी कार्यकर्ता

हरिद्वार। तीर्थनगरी में 4750 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 30राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने 13फरवरी (आज) को हरिद्वार आ रहे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का संत-महंतों, क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा । यह विचार भाजपा पार्षद दल के नेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने व्यक्त किये।

स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पावन धाम तिराहे से शांतिकुंज तक फ्लाई ओवर का निर्माण कराकर दुर्गानगर, मुखिया गली, शिवनगर, मस्तराम गली, उत्तम बस्ती, सप्तसरोवर मार्ग को डूबने से बचाने का काम किया है। उनके प्रयास से पिलर पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमगम होगा, रोजगार व व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाई ओवर के उद्घाटन कार्यक्रम हेतु हरिद्वार विशेषकर भूपतवाला, सप्तसरोवर की जनता में उत्साह की लहर है। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर दीवार का निर्माण हो रहा था। जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती। विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय भाजपा पार्षदों ने क्षेत्रवासियों की आवाज को नितिन गडकरी तक पहुंचाकर जहां इस कार्य की डीपीआर में परिवर्तन करवाते हुए पिलर पर फ्लाई ओवर की सौगात इस क्षेत्र को देकर इस क्षेत्र के विकास के द्वार खोलने का कार्य किया। वहीं दूसरी ओर तीर्थयात्रियों के आवागमन की सुविधा व क्षेत्र में जल भराव से मुक्ति का भी कार्य तत्कालीन मन्त्री मदन कौशिक के प्रयास से सम्पन्न होने जा रहा है।


,