क्राइम न्यूज: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, चोरी की 2 स्कूटी व 1 बाइक बरामद

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरी की गयी स्कूटी बेचने जा रहे थे। आरोपी नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से 1 अन्य स्कूटी व एक बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम आईएमसी चैक के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवकों अमन पुत्र राजू थापा निवासी मकान नंबर टीएचडीसी कॉलोनी नवोदय नगर व पीयूष शर्मा उर्फ गोलू पुत्र बाबूराम निवासी शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर को चोरी की गयी स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी की गयी स्कूटी बेचने जा रहे थे। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक अन्य स्कूटी व एक बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,एसआई संदीप चैहान, अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत,कांस्टेबल संदीप,ललित बोरा,मनीष शामिल रहे।

चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार
पशु चोरी करने के उठायी थी आरोपियों ने पिकअप

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महिन्द्रा पिकअप चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए महिन्द्रा पिकअप चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर पशु चोरी की घटना में प्रयुक्त आल्टो कार भी बरामद की गयी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि ग्राम राजपुर रानीपुर निवासी असलम ने उसकी महिन्द्रा पिकअप चोरी कर लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पथरी रोह पुल तिराहे से अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल निवासी मौहल्ला झौजियान पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी, गुलशन पुत्र इसरार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ यूपी हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ थाना जिला मेरठ यूपी व अर्शलान उर्फ अर्श पुत्र महदूद निवासी ग्राम गढ गढमीरपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फिरोज की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई नितिन चैहान,एसआई मनोज कुमार,कांस्टेबल महेन्द्र तोमर,हरीश राणा,जोत सिंह दीप गौड व विवेक शामिल रहे।

चोरी की योजना बना रहे चार गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे सुरंग के पास पालिका बाजार के ऊपर चोरी योजना बनाते गिरफ्तार किए गए आरोपियों सागर पुत्र दीपक निवासी सुरजपुर कालोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून,सूर्या पुत्र विनोद निवासी रोडीबेलवाला झुग्गी झोपंडी हरिद्वार,सुमित आर्य पुत्र हरीशचन्द आर्य निवासी पदमपुरी रास्ता थाना भीमताल नैनीताल व द्वारिका पुत्र अमन सिंह निवासी उदौर थाना फलोरा टीकमगढ म.प्र. के कब्जे से कटर बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी,हेडकांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल अमित शामिल रहे।