क्राइम न्यूज: हरिद्वार जनपद की क्राइम से संबंधित ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

नाबलिक किशोरी के अपहरण के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

प्रेमी ने हत्या कर गंगा में फेंक दिया था शव किशोरी का, पुलिस ने किया गिरफ्ततार

हरिद्वार। डाॅ.मनोज सोही-नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले की जांच कर रही रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए किशोरी की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने गला दबाकर किशोरी की हत्या करने के बाद शव को रेग्युलेटर पुल से गंगा में फेंक दिया था। रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 31जनवरी को सलेमपुर महदूद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उ.प्र.के सहारनपुर निवासी एक युवक के खिलाफ अपनी 15वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कई टीमों का गठन कर किशोरी को तलाश करने के निर्देश दिए गए। जांच पड़ताल में जुटी टीमों को 12फरवरी को मंगलौर कोतवाली पुलिस से आसफनगर झाल पर एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने की जानकारी मिली। शव की पहचान गुमशुदा नाबालिक के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि तमाम जांच पड़ताल के बाद भी परिजनों द्वारा नामजद कराए युवक की प्रकरण में किसी भी प्रकार की संलिप्तता न मिलने पर अन्य दिशा में काम करते हुए जांच की गई तो प्रकरण में एक नया संदिग्ध चेहरा सामने आया। संदिग्ध अजीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शुरु में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के अकाट्य सबूतों के सामने वह टूट गया और उसने नाबालिक के साथ किए गए वहशियाना कारनामें के सारे पन्ने एक-एक कर खोल दिए। पूछताछ में अजीम ने बताया कि उसकी नाबालिक मृतका के साथ अक्सर मोबाइल पर बाते होती रहती थी। जो धीरे-धीरे लव अफेयर में तब्दील हो गई। इस रिश्ते को एक वाजिब नाम देने के लिए मृतका द्वारा निकाह का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव को दूर करने के लिए खुराफाती ताना-बाना तैयार कर अजीम ने 27जनवरी की रात मृतका को घर से कहीं दूर चलने के लिए बुलाया और मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को कट्टे में रखा और झौट्टा-बुग्गी में ले जाकर रैग्यूलेटर पुल से आगे गंगा में फेंक दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह,एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज नौटियाल, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल व कांस्टेबल अजय शामिल रहे।

नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 स्कूटी बरामद हुए हैं। आरोपी नशे के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्केश्वर रोड़ निवासी दिपांशु डण्डरियाल ने उसकी स्कूटी चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने पुराना रानीपुर मोड़ अंडर पास से सागर पुत्र सुनील कुमार व शिवम मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा निवासी ब्रहमपुरी मनसा देवी रोड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कोतवाली पर दर्ज मुकद्मे से संबंधित स्कूटी समेत ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज मुकद्मे से संबंधित एक अन्य स्कूटी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह रावत,कांस्टेबल जसवन्त बिष्ट,सौरभ नौटियाल व अमित भट्ट शामिल रहे।


लक्सर पुलिस को मिली कामयाबी; दो झपटामार दबोचे

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। ग्राम मथाना खानपुर निवासी सूरज ने लकसर पुलिस को शिकायत देकर दो अज्ञात बाइक सवारों पर उसका मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों सगुन पुत्र स्व.पिन्टू व अनुज पुत्र स्व. मामचन्द निवासी अकोढा खुर्द लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनके के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल संदीप रावत व सौदीश कुमार शामिल रहे।