हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन महाराणा प्रताप ग्रुप द्वारा पर्यावरण जनजागरूक अभियान,नुक्कड़ नाटक,मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दूसरे दिन का शुभारंभ योगाभ्यास,वंदना सत्र,परियोजना सत्र से हुआ। परियोजना सत्र में मुख्य अतिथि भागीरथी शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य रजनी राणा,वरिष्ठ आचार्य रूद्र प्रताप शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चैहान,सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि अंग्रेजी प्रवक्ता आचार्य सुनमी ने बताया कि छात्र राष्ट्र के भावी निर्माता है और आपकी छोटी सी पहल राष्ट्र की उन्नति और तरक्की के लिए कारगर होगी। इसलिए हम सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करना अनिवार्य है। आचार्य मंगलराम ने बताया कि आपका एक वोट राष्ट्र की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार,देवेश पराशर,राधिका,दीप्ति पाठक, जयपाल सिंह,रजत सिंह व प्रगति,तृप्ति,प्रिया, प्रियांशु,पायल आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
2024-03-17