संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय  पर गोष्ठी का आयोजन

Listen to this article

कालेज में किया संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय  पर गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार: एमएमजेएन महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा डा.अम्बेडकर के विचारों में सामाजिक न्याय की संकल्पना तथा संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर एक समाज सुधारक होने के साथ एक अधिवक्ता,अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और भारतीय संविधान के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक असमानता पैदा करने वाली सामाजिक व्यवस्था को खत्म करने की पुरजोर वकालत की। डा. अम्बेडकर का मानना था कि आर्थिक उत्थान के बिना कोई भी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सम्भव नहीं होगी। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि डा.अम्बेडकर द्वारा किये गयें कार्य आज शोध के लिए सबसे उपयुक्त हैं। वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की सभी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं जैसे गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई, पिछड़ापन आदि से सम्बन्धित गम्भीर विमर्श डा.अम्बेडकर के आर्थिक शोधों में देखा जा सकता है। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने सामाजिक न्याय की संकल्पना को विस्तार से समझाते हुए बताया कि डा.भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक न्याय की दिशा में किये गये कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सामाजिक विभिन्नताओं को इस क्रम में अभिविन्यासित किया जाना चाहिए कि न्यूनतम सुविधा प्राप्त को अधिकतम लाभ मिले और इस सन्दर्भ में डा.अम्बेडकर से बड़ा प्रेरणादायक मनीषी सम्पूर्ण भारतवर्ष में शायद ही कोई हो। गोष्ठी में बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र आदित्य नौटियाल ने डा.अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर और एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु.किरण ने सामाजिक न्याय की अवधारणा पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में कु.किरन, भावेश पंवार,रिया कश्यप,अपराजिता,अर्शिका आदि छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत,डा.नलिनी जैन,डा.शिव कुमार चौहान, डा.विनीता चौहान,डा.पल्लवी राणा,डा.मिनाक्षी शर्मा,डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा,डा.लता शर्मा,डा.रेनू सिंह,डा.अनुरिषा ,डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल,डा.पदमावती तनेजा,दिव्यांश शर्मा,वैभव बत्रा,कार्यालय अधीक्षक, मोहन चन्द्र पाण्डेय ,कुमार अंतरिक्ष,वंश,चन्द्रकिरण,आदित्य नौटियाल सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।