लाखों श्रद्वालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,स्नान के लिए उमड़े विभिन्न घाटों पर श्रद्वालु

Listen to this article


पूरी मेला व्यवस्था का जिम्मा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को और  यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी यातायात पंकज गैरोला को सौंपी

हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गुरूवार को लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित आस पास के गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर दान पुण्य करते हुए अपने सुख समृद्धि की कामना की। पुलिस प्रशासन की माने तो गुरूवार को सायंकाल तक करीब पौन आठ लाख श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गये थे। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के खास इंतजामात किए गए थे। स्नान का क्रम तड़के चार बजे से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये लाखों श्रद्वालुओं ने डुबकी लगाई। इन दिनों भीषण गर्मी के जारी रहने के बीच कई घाटों पर काफी देर तक श्रद्वालु गंगा में डुबकी लगाते रहे। वही दूसरी ओर स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही विशेष यातायात योजना को लागू कर दिया गया था। चारधाम यात्रा सीजन के बीच बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर गुरुवार को धर्म नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी तादाद में श्रद्वालु हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड सहित आस पास के घाटों पर तड़के से ही पुण्य की डुबकी लगातें रहे। इस दौरान सुभाष घाट,नाईसोता घाट,मालवीय द्वीप के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान श्रद्धालु गंगा मैया का दुग्धाभिषेक और दीपदान कर पुण्य कमा रहे हैं। पूरा हरिद्वार हर-हर गंगे के उद्घोष से गुंजायमान रहा। पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूरे पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही मेला क्षेत्र को सात जोन और 19 सेक्टर में बांटकर अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती कर दी थी। मेला स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को बनाया गया था। स्नान पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यातायात डायवर्ट किया गया। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक से हर की पैड़ी और भीमगोडा बैरियर तक जीरो जोन बनाया गया था। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रही। पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 19 सेक्टरों में बांटा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मेला की पूरी पुलिस व्यवस्था का प्रभारी एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह को बनाया है। जबकि पूरी यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला को सौंपी गई थी।