बड़ी खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

वन्यजीवों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने की मांग

हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक एवं समाजसेवी आदित्य गौड़ ने शहर विधायक मदन कौशिक को पत्र देकर भीषण गर्मी के चलते वन्यजीवों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। आदित्य गौड़ ने कहा कि वन विभाग द्वारा जंगलों में जो कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। उसके सबंध में वन गुर्जरों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाबों में जल की व्यवस्था नहीं की गई है। आदित्य गौड़ ने बताया कि ऐसी परिस्थिति को देखते हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को पत्र सौंपकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से अनुरोध किया है कि चीला रेंज हरिद्वार के कृत्रिम तलाब में वन्यजीवों के पेयजल हेतु टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए। सूखे पड़े तालाब के कारण गर्मी से व्याकुल वन्यजीव तड़प रहे हैं। जो कि बेहद ही दयनीय स्थिति है। आदित्य गौड़ ने बताया कि विधायक मदन कौशिक ने पत्र का संज्ञान लेते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर वार्ता कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल जलापूर्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की बात कही है।

पुलिस ने हाईवे पर चलाया सत्यापन अभियान

हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयासों में जुटी पुलिस ने हाईवे पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने हाईवे के किनारे ठेली,फड़ आदि लगाकर यातायात बाधित करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन नहीं कराने वाले 17ठेली वालों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 4250रूपए जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 6लोगों के कोर्ट चालान किए गए। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप राठौर,एसआई विजय प्रकाश,कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह,मुकेश नेगी,मनोज रतूड़ी,संतोष रावत,कांस्टेबल चालक त्रिलोक सिंह शामिल रहे।


नाबालिग के अपहरणकर्ता को दबोचा

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में हिमांशु पुत्र राणा निवासी बालावाली थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी को चमारीखेड़ा पुलिस चौकी के सामने जटपुरा बालावाली जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण बिष्ट,एसआई ममता रानी, हेडकांस्टेबल कुश कुमार व दिलीप सिंह शामिल रहे। 

कॉलोनाइजरों से जनता को बेहतर सुविधा दिलाए एचआरडीए-सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने एचआरडीए के सचिव को ज्ञापन देकर जनता को कॉलोनाइजरों से बेहतर सुविधाएं दिलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि कॉलोनाइजरों से ईडब्लयूएस के तहत 10प्रतिशत धनराशि की जगह प्रति फ्लैट के हिसाब से धनराशि बंधक रखवायी जाए। इसके अलावा सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत और बदलाव,पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों का निर्माण तथा ड्रेनेज कंट्रोल के लिए प्रभावी योजना बनायी जाए। सुनील सेठी ने कहा कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए थे। जिसमे से कुछ पोल जर्जर हो रहे है। भीमगोड़ा पर एक पोल गिर चुका है। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्थिति खराब है,उनकी देखभाल कर विकसित किया जाए। कुछ नए पार्कों का निर्माण भी किया जाए। पैदल मार्गो पर राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। सप्तरोवर आस्था पथ को रानीपुर आस्था पथ की तरह विकसित किया जाए एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्माण,बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए। जिससे लोगों को जलभराव से राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी आदि शामिल रहे।


खोखा पटरी एसोसिएशन ने की वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किए जाने की मांग

हरिद्वार। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिवपार्क में बैठक कर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित करने की मांग की। बैठक में शामिल हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन की मांगों का समर्थन करते हुए नगर निगम प्रशासन से फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने मांग की। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने कहा कि वर्ष 2010 में कुंभ के दौरान ललतारो पुल से प्रशासन द्वारा खोखा मार्केट को हटाया गया था। हटाए जाने के विरोध में खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई थी। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने नगर निगम प्रशासन को खोखा मार्केट के सभी व्यापारियों को विकल्प के रूप में जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन 14वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा ललतारो पुल मार्केट के लघु व्यापारियों को स्थापित नहीं किया गया है। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा के नगर निगम प्रशासन को अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले फेरी समिति की बैठक बुलानी चाहिए। जिससे लघु व्यापारी अपना पक्ष रख सकें। उन्होंने कहा समस्त नगर निगम क्षेत्र में 11 वेंडिंग जोन विकसित किए जाने हैं जो कि अब तक नहीं किए गए हैं। बैठक में राजकुमार सिंह,गजेंद्र सिंह,रिंकू,प्रेम,कमल सिंह,हेमंत कश्यप,नितिन कुमार,भूपेंद्र राजपूत,दीपक तोमर,अरुण कुमार,हरदयाल सिंह,अशोक,सतपाल,शिवम राठौड़,मनीष,दीपक,मनोज कुमार,जसवीर कौर,सुमन गुप्ता,आशा,लक्ष्मी देवी,धर्मेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भाजपा नेता संजीव चौधरी ने की जनसमस्याएं दूर करने की मांग

हरिद्वार। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड 13नवोदय नगर में लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। वार्ड के लोगों द्वारा राम मन्दिर के पास सुखी नदी मे जाने वाले नाले का निर्माण बीच मे ही रोके जाने और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से अवगत कराया। संजीव चौधरी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मुलाकात कर उन्हें समस्याओ से अवगत कराया और समाधान करने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। संजीव चौधरी ने कहा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा नगर पालिका शिवालिक नगर में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,रानीपुर विधायक आदेश चौहान व पालिका बोर्ड ने काफी विकास किया है। जो समस्याएं शेष रह गयी हैं। उनका भी जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा। नवोदय नगर मे नाला और स्ट्रीट लाइट और बरसात मे सुखीनदी के कटान की समस्या को जल्दी हल किया जाएगा। नगर पालिका शिवालिक नगर को विकसित पालिका बनाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि मोदी व धामी के नेतृत्व मे आज देश और प्रदेश उन्नति कर रहा है और लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत मे सरकार बनेगी। इस दौरान तनुजा राणा,दीपक कुमार,अश्वनी कुमार,अनुज कुमार,प्रीति यादव,रविता चौहान,भावना शुक्ला,उमा देवी,रिंकु,सुधीर कुमार,सोनू तिवारी,लक्ष्मी झा,निर्मला देवी,वन्दना देवी, सुनीता कुकरेती,रिया,कुसुम,ज्योति व रीना आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में राहगीरों को वितरित किया ठंडा शर्बत व हलवा

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की ओर से बड़ा मंगल के अवसर पर शरबत एवं हलवा वितरण कराया गया। उन्होंने सभी को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम के सामने बड़ा मंगल के अवसर पर आयोजित शरबत एवं हलवा वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सनातन धर्म के लिए यह दिन बड़ा ही शुभ है। उन्होंने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है। लेकिन आजीविका के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में यदि सड़क किनारे पर शरबत या अन्य जलपान मिल जाए तो व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने सार्म्थयवान लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे प्याऊ बनवाने में सहयोग करें और ठंडा या मीठे पानी का भंडारा लगाकर गर्मी में राहत दिलाने का काम करें। ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार और जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी ने कहा कि वेद मंदिर आश्रम के सामने गर्मी में शरबत और हलवा खिलाकर आमजन को राहत देने का काम किया गया। रास्ते से निकलने वाले लोगों ने भी सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल,आदेश चौहान, विपिन चौधरी,इंजीनियर तुषार सक्सेना,दिव्यांशु सक्सेना,अमित सैनी,अंकित चौधरी,सतविंदर सिंह ,पराग चाकलान,आदित्य गिरि,राजीव सक्सेना,अतुल गुर्जर,पवनदीप,नारायण,सुशील कुमार ,सर्वेश प्रजापति,ऋषभ सैनी,राकेश चुघ,प्रेम शर्मा,सारिका,आजादवीर,तिलकराम सैनी,लव कपूर आदि शामिल रहे।