हरिद्वार: विद्युत – जल व्यवस्था आज के युग में जनमानस के लिए आवश्यक वस्तु बन गई है। जून का महीना , अधिक तापमान गर्मी चरम सीमा पर ऐसे में विद्युत विभाग हरिद्वार कुंभकर्णी नींद सो रहा है कई कई घंटे विद्युत व्यवस्था ठप्प हो जाती है, लोग परेशान हो रहे हैं, विद्युत विभाग के कर्मचारी तो क्या बड़े अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
उतरी हरिद्वार के भीमगोडा, खड़खड़ी ,भूपतवाला के कई इलाके अंधेरे में डूबे है। जनता की कठिनाई को देखते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सड़को पर उतरकर विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनीलसेठी ने कहा कि कल रात्रि फिर फेल हुआ विद्युत विभाग रात्रि 9 बजे से 5 बजे तक आधे शहर विशेषकर उतरी हरिद्वार खड़खड़ी, भूपतवाला, नई बस्ती और हरिद्वार शहर तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने से होटल, धर्मशाला के प्रबंधको ने झेला सबसे बड़ा संकट, होटल धर्मशाला में ठहरे यात्रियों के गुस्से को बर्दाश्त कर कहासुनी के बाद यात्रियों के पैसे लौटाने को मजबूर होना पड़ा यही नहीं स्थानीय नागरिकों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने हरिद्वार विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व भूमिगत विद्युत लाइने बिछाई गई है तो यह क्यों नहीं झेल पा रही लोड। जिस समय भूमिगत विद्युत की लाइन बिछाई जा रही थी उस समय अर्थिंग का काम मानको के अनुसार नहीं हो रहा था स्थानीय लोगों ने शिकायत कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन विभाग मौन बना रहा, कहीं ऐसा तो नहीं कि यह जो तारे जल रही है❌ उस अर्थिंग का ही प्रभाव ना हो?
खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा ,संरक्षक सुभाष ठक्कर एवं धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है रात्रि में अघोषित कटौती की जा रही है लोड बड़ने का बहाना बना विद्युत विभाग जनता को गुमराह कर रहा है यदि लोड बड़ रहा है तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाए लेकिन विभाग के गैर जिम्मेदार रविये से जनता और यात्रियों का उत्पीड़न हो रहा है यह ठीक नहीं है । सेठी ने कहा कि अगर जल्दी व्यवस्था नहीं सुधरी तो दफ्तरों के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे । विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, कुलदीप सिंह, गौरव शर्मा,आनंद कुमार, सचिन अग्रवाल, हरमीत सिंह, बंटी प्रकाश, राजू सेठी, मयंक शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल कोरी, राहुल शर्मा उपस्थित रहे