वारदात के कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा
हरिद्वार: उत्तराखंड में आज नया कानून लागू होने के बाद प्रदेश में पहली घटना जनपद हरिद्वार में लूट के मामले की दर्ज हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में लिफ्ट दो आरोपितों को लूट के समान सहित गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज निवासी मोहल्ला जाटान, बिजनौर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत रविदास घाट पर दो बदमाशों द्वारा चाकू के बल पर मोबाइल व 1400 रुपए नगदी लूटने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में नए कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया कराया था। वारदात का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद व मुखबिर के सहयोग से लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपितों अक्षय व जानी को मय माल एक मोबाइल व चौहदाह सौ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ रेगुलेटर पुल के पास नहर पटरी ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं जो पूर्व में भी लूट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।