दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले,घटना में बैंक अधिकारियों,कर्मचारियों के नाम भी आये जांच में
हरिद्वार: राज्य के कैबिनेट मंत्री के हरिद्वार स्थित आश्रम के नाम की फर्जी बेवसाईट बनाकर ठगी करने के मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गत 19 जून को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती-जुलती एक अन्य वेबसाइट बनाकर जिससे आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में प्रभावी धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण,अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस की संयुक्त टीमो द्वारा साइबर अपराध कार्यलय से संबंधित खातों का विवरण,लोकेशन एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई। टीमों द्वारा समस्त जानकारी प्राप्त करते हुए कड़ी से कड़ी मिलाते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। उक्त के क्रम में गैर राज्य जाकर तत्काल सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त 1-दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान 2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला डिंग राजस्थान से पकडा गया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों ध्कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं। साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जाँच की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 03 मोबाइल फोन एंड्राइड 01फीचर फोन बरामद की है। पुलिस टीम में दरोगा नरेश गंगवार,हेड कॉस्टेबल योगेश (साइबर सेल)शक्ति सिंह,कॉस्टेबल रोहित तथा योगेश शामिल रहे।