9.128 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार: थाना सिडकुल पुलिस ने चैंकिग अभियान के दौरान नौ किलो से अधिक गांजा के ससाथ दो तस्करों को गिरफ्तार लिया। सिडकुल पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा मंगलवार को नशा (अवैध शराब,स्मैक, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना क्षेत्र पाल मार्केट रावली महदूद की ओर जाने वाला तिराहा सिडकुल के पास से चेैकिंग के दौरान दो आरोपियों को 9.128 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोेपियों ने अपना नाम जाकिर पुत्र रियाज निवासी ग्राम छोटा नूरपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार व जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से 09.128 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद गंाजे की कीमत एक लाख से अधिक है। इनमें जाकिर पुत्र रियाज निवासी ग्राम छोटा नूरपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर के विरुद्ध थाना कलियर में लड़ाई झगडे के साथ स्मैक व गांजा तस्करी में 06 अभियोग दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा अनिल बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप कुमार शामिल रहे।