बड़ी खबर: मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस समर्थकों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया

Listen to this article

हरिद्वार : मंगलोर विधानसभा में आज हुए उपचुनाव में कांग्रेस समर्थकों को वोट डालने से रोकने और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के सांसदों, विधायकों ने एसपी देहात के कार्यलय पर धरना देकर असामाजिकतत्वों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उन्होंने बाहरी लोगों को चिन्हित कर प्रदेश की सीमा से बाहर भेजने की मांग की।
एसपी कार्यालय में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि चुनावी सभा के दौरान भाजपा के नेताओं ने जो कहा था वही आज मतदान के दिन देखने को मिल रहा है। लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है और पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदान को प्रभावित करने का काम सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है। आज का दिन उत्तराखंड के इतिहास के लिए अच्छा नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि भाजपा सत्ता बल का जितना अधिक दुरूपयोग कर सकती है, वह कर रही है। भाजपा के नेता खुलेआम मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं, जबकि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को बूथों पर जाने से रोका जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों से लोग बुलाए हैं, जिनके द्वारा मारपीट आदि की घटनाएं की गई है । उन्होंने कहाकि कांग्रेस कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने कांग्रेस नेताओं को समझाने का प्रयास करते हुए चुनाव निष्पक्ष करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सांसद इमरान मसूद, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, जसपुर विधायक आदेश चौहान, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश आदि उपस्थित थे।