हरिद्वार: नगर कोतवाली के खडखड़ी क्षेत्र में इन दोनों घरेलू गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सिलेंडर चोर नीले रंग की शर्ट पहन के आते हैं और घर में मौका देखकर सिलेंडर लेकर फरार हो जाते हैं। आसपास के लोग सोचते हैं कि यह गैस का डिलीवरी बॉय है। ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को सुबह-सुबह कुंज गली में ललित कपिल के घर पर हुआ। वह छत पर थे और उनकी पत्नी 5मिनट के लिए बाहर गई इतने में ही एक सिलेंडर चोर रसोई में से रेगुलेटर खोलकर सिलेंडर उठाकर ले गया। इससे एक दिन पहले इसी गली में नमिता के यहां भी सिलेंडर की चोरी का मामला सामने आया था और वह तो मौके पर आ गई थी तो उसे कह दिया कि तुम्हारे पति ने कहा है। उसके विरोध करने पर वह सिलेंडर छोड़कर भाग गया। अन्य दो-तीन और भी घटनाओ कुंज गली में ही कृष्ण कांत के यहां भी चोरी हो चुकी है।
2024-07-12