काजी की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मनाया जश्न

Listen to this article

हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत की घोषणा के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन से रिक्त हुई मंगलौर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 10जुलाई को मतदान के पश्चात शनिवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 422मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। बीएसपी प्रत्याशी उबेर्दुर रहमान मोंटी तीसरे स्थान पर रहे। काजी निजामुद्दीन की जीत की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत,सांसद प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत,हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत,ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती,भगवानपुर विधायक ममता राकेश,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,महेश प्रताप राणा,श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान,यशवंत सैनी,डा.संजय पालीवाल,राजीव चौधरी सहित बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।