ताजा खबर: कांवड मेले की अधूरी तैयारियों का आरोप लगा किया प्रदर्शन

Listen to this article

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर निवृत्त मेयर अनिता शर्मा ने रविवार को हरकी पैड़ी के निकट सुभाष घाट पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व प्रसिद्ध कावड़ यात्रा बिल्कुल समीप है। हर की पौड़ी के आसपास सड़के और प्लेटफार्म टूटे हैं गंदगी के अंबार हैं अतिक्रमण और भिखारियों ने घाटों की सूरत बिगाड़ रखी है।जिनके चलते कांवड़ियों को बड़ी परेशानी होगी। साथ ही हरिद्वार की छवि भी खराब होगी। अनीता शर्मा ने कहा कि यहां गत वर्ष भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। हमने जिला अधिकारी और नगर आयुक्त का ध्यान इस आकर्षित किया था कि समय रहते यहां पर मरम्मत का काम हो जाए ताकि यहां से जाने वाले कांवड़िये और तीर्थ यात्री हरिद्वार की अच्छी छवि साथ लेकर जाएं। आरोप लगाया कि हिंदू हितैषी स्वयं को सरकार कहती है। यहां आने वाले करोड़ो कावड़िये हिंदू ही है तो उनकी सुविधा का ध्यान रखना इनका कर्तव्य है। इस अवसर पर अशोक शर्मा,राजकुमार ठाकुर,बृजमोहन बर्थवाल,सुरेंद्र सैनी,हरिद्वारी लाल,देवेश गौतम,सुभाष कपिल,मोनू विद्याकुल,नीलम शर्मा,अनुज गुप्ता,सुनील कुमार सिंह,आशीष शर्मा,गौरव शर्मा,अमित राजपूत,दीपक कोरी,संगम शर्मा,सुमित भाटिया,सत्येंद्र वशिष्ठ,जगदीप असवाल आदि उपस्थित थे।