हरीद्वार: (सूवि) फॉरेस्ट क्रिकेट कल्ब (एफ.सी.सी.) कोटद्वार के तत्वाधान में प्रथम टी-20 एक दिवसीय शिवालिक कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य आयोजन हुआ। शिवालिक कप का आयोजन हरिद्वार के आकरा किकेट एकेडमी, जमालपुर में खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में फॉरेस्ट किक्रेट क्लब (एफ.सी.सी.), रॉयल फॉरेस्ट किकेट क्लब हरिद्वार (आर.एफ.सी.सी.आर), देहरादून फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब (डी.एफ.सी.सी.) प्रो किक्रेट देहरादून की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रथम मुकाबला रॉयल फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब हरिद्वार व प्रो क्रिकेट देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें बेहद ही रोमांचकारी मैच में हरिद्वार ने अन्तिम ओवर में 10 रनो से अपनी जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब कोटद्वार व देहरादून फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया, जिसमे फॉरेस्ट किक्रेट कल्ब कोटद्वार ने 04 विकेट से जीत दर्ज की गयी।
फाईनल मैच फॉरेस्ट क्रिकेट क्लब कोटद्वार व रॉयल फॉरेस्ट किक्रेट क्लब हरिद्वार के मध्य खेला गया। कप्तान योगेश भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबला 12-12 ओवरों का खेला गया। हरिद्वार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में कुल 7 विकेट खोकर 94 रन बनाये। राजा राणा ने 36 और योगेश भारद्वाज ने 22 रन अपनी टीम के लिए बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉरेस्ट किक्रेट क्लब कोटद्वार टीम की शुरूआत अच्छी रही। लेकिन राजा राणा,पवन,और योगेश की घातक व किफायती गेंदबाजी के चलते जल्दी-जल्दी विकेटो का पतन हुआ। फलस्वरूप कोटद्वार की टीम 05 रन से फाइनल मुकाबला हार गयी। मैच के मैन ऑफ द मैच रहे राजा राणा व फाईटर ऑफ द मैच अरूण भण्डारी को चुना गया तथा मैन ऑफ द सीरीज की ट्राफी मनोज लखेडा को चुना गया। विजेता टीम के कप्तान योगेश भारद्वाज ने विजेता ट्राफी प्राप्त की।
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकर्ता, कैप्टन शेखर जोशी ने बताया कि विभागीय कर्मचारियो को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने व स्वस्थ रहने के उददेश्य से टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार की क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिताओ को आयोजन आगे आने वाले वर्षो में भी किया जायेगा।