हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा- टी. एस. मुरली
हरिद्वार। हरियाली के प्रतीक,हरेला पर्व तथा हरित बीएचईएल पहल के अंतर्गत नगर प्रशासन विभाग द्वारा,बीएचईएल उपनगरी में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली के नेतृत्व में, मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) के निकट खाली भूमि पर,बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में टी.एस.मुरली ने सभी को,हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें पर्यावरण के प्रति,हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हम आज पेड़ लगाकर,आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्ड लाइफ नामक,गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का भी सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी.सौम्या सहित क्लब की पदाधिकारीगण,वन विभाग की अधिकारी श्रीमती विनीता पांडे,सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्ड लाइफ के कोषाध्यक्ष विवेक अरोड़ा,महाप्रबंधकगण,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी,वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।
प्राणवायु प्रदान करने के साथ पर्यावरणसंरक्षण में पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका
हरिद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर भारत विकास परिषद की जाहन्वी शाखा की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में कनखल में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया गया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए आरती नैय्यर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि इससे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि सभी के सहयोग से ही पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,ललित नैयर,जान्हवी शाखा की महासचिव मिनाक्षी भजोराम शर्मा, पूर्व पार्षद एकता गुप्ता,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री एकता सूरी,अंजू मल्ल,अनु सचदेवा,डोली रोहेला,अवंतिका राणा,अर्पिता भार्गव,हेमा गुलाटी,राधा चौधरी,दीप्ती गुप्ता,अंकुश रोहेला और अंकुर राणा आदि मौजूद रहे।
हरेला हमें प्रकृति से जोड़ने नजदीकी से समझने का अवसर प्रदान करता है
हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के परिसर मे हरेला के अवसर पर पौधरोपण एन.सी.सी कैडेटस व शोध छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए पीएसी के डिप्टी कमाडेंट सुरजीत सिंह पवांर ने कहा कि हरेला हमें प्रकृति से जोड़ने व इसे नजदीकी से समझने का अवसर प्रदान करता है। आज इस अवसर पर उपस्थित युवा कैडेट्स की भागीदारी इस बात को इंगित करता है कि हमारे युवा प्रकृति व पर्यावरण के प्रति सजग हैं। इसलिए यह सभी साधुवाद के पात्र है। विश्वविद्यालय के एन.सी.सी.कैप्टन डा.राकेश भूटियानी ने कहा कि एन.सी.सी कैडेटस के जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। आज पौधरोपण के अवसर पर कार्यक्रम में कैडेट्स का भाग लेना इस बात को इंगित करता है कि यह सब पर्यावरण के प्रति भी सजग व जागरूक है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डा.शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा की हम सभी को भौतिकतावादी विकास के साथ- साथ प्राकृतिक संतुलन व पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जन्तु एवं पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक डॉ.गगन माटा फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक विनोद नौटियाल व कपिल गोयल,गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्य बिंदेश्वरी तिवारी,मनोज भाकुनी,संयोजक डॉ.शम्भू प्रसाद नौटियाल,कुलभूषण शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शोध छात्र ऋषभ भारद्वाज,आयुष राजपूत,संकित कुमारव एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने लगायें औषधीय पौधे
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कैंपस ने उत्तराखंड लोकपर्व हरेला मनाया। संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने उत्तरखंड लोकपर्व की बधाई देते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वाहन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुवात पौधे लगाकर की। एक भारत श्रेष्ठ भारत के समन्वयक डॉ.लोकेश जोशी ने बताया कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति,प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का भी प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मयंक पोखरियाल ने बताया। इस अवसर पर औषधीय फल बेडू(अंजीर) के 6पौधे समेत कुल 15पौधे लगाए। हरेला महोत्सव में वृक्षारोपण एवम वृक्ष संरक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ.संजीव लाम्बा ने कहा कि हमारी प्रकृति को महत्व देने की हमारी परंपरा रही है। हमारी इन परंपराओं का वैज्ञानिक आधार भी है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में खेल प्रभारी डॉ.धर्मेंद्र बालियान,उद्यान प्रभारी धनपाल सिंह ,सोहन सिंह,सोनू कुमार,रोहित पाल,स्वयंसेवक धीरज आदि ने पौधे रोप। गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो.अम्बुज शर्मा,कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने संकाय को हरेला पर्व की बधाई दी।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाया हरेला पर्व
हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने की अपील की। इस दौरान अभिभावक बैठक का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा,प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल,अभिभावक मनीष सिंह एवं रेखा बहुगुणा ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि एवं हेमा जोशी ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की डायरी अवश्य चेक करें। ताकि यह पता चलता रहे कि उन्हें किस विषय में कितना काम करवाया गया है। हेमा जोशी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें और खाने का टिफिन अवश्य साथ मे दें। रेखा बहुगुणा ने कहा कि हमें बच्चो को ऐसा बनाना है वो स्वयं अपना कार्य करने में सक्षम बन सके। विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि हमारा विद्यालय प्रदेश में एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। अतःअभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। उन्हें समय पर भोजन दें व अन्य सुविधाएं भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है जो हमें निरंतर प्रकृति संरक्षण का संकेत देता है। आचार्य अमित शर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि विद्यालय में माह के अंत में खेलकूद,विज्ञान,बौद्धिक,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा। बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों रुचि अन्य विषयों में भी बढ़े। उन्होंने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त प्राणी जगत को जीवन के लिए वायु की आवश्यकता होती है,जो पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है। सभी अपने जन्मदिन या माता पिता के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। नगर की विभिन्न शाखाओं पर बृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधा संरक्षण का संकल्प लिया गया।पौधारोपण करते हुए आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख(पशिचमी उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड) पदम सिंह ने कहा की जितनी तेजी से ग्लोबन वार्मिंग हो रही है,पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि जलवायु सन्तुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण अतिआवश्यक है,पौधारोपण के साथ ही उसके इनके संरक्षण का भी जिम्मा लेना चाहिए। उन्होने कहा की पौधे की देखभाल एक बच्चे की तरह करनी चाहिए जब तक वह किशोर अवस्था मे नही आ जाता तब तक पौधे का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय पर खाद पानी के साथ ही इसे प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से बचाव होगा। तभी आज का पौधा कल का बृक्ष बनकर लोगों को जीवन देगा। आरएसएस द्वारा ज्वालापुर के गुघाल मंदिर,मध्य हरिद्वार के दयानन्द शाखा सिंहद्वार,चाणक्य शाखा आर्य नगर,तरुण हिमालय टिवड़ी, ऋषिकुल,कनखल में महादेव शाखा एसडी स्कूल,सती कुंड,बैरागी कैम्प,दक्षद्वीप,मायापुर मंडल के सरस्वती विद्या मन्दिर,मायादेवी मंदिर प्रांगण,विल्वकेश्वर कालोनी,सप्तऋषि मंडल में भागीरथी बिंदु,सत्यम विहार,भारतमाता पुरम में बृहद रूप से पौधारोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिला संचालक डॉ.यतींद्र नाग्यान,विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता,नगर प्रचारक त्रिवेंद्र,डॉ अनुराग,बलदेव ,देशराज शर्मा,मनोज पाल, अर्पित अग्रवाल,सुशील सैनी,विशाल आदि मुख्य रहे।
मीडियाकर्मियों की संस्था ने स्कूली बच्चों संग लगाये गुणीय पौधे
हरिद्वार। लोकपर्व हरेला पर मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस-पास प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाने का संकल्प लिया। यूनियन द्वारा शिवालिकनगर नगर पालिका अंतर्गत सुभाषनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय,विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-5 व सुभाषनगर-सेक्टर-3 मार्ग सहित कई सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में आंवला, जामुन,अमरूद,शीशम आदि के फलदार व छायादार पौधे लगाये। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकमल महरोत्रा और विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य के0डी0सिंह के सानिध्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं,विद्यार्थियों और अभिभावकों ने पौधारोपण में शामिल होकर पौधारोपण करने आये यूनियन की पहल का स्वागत करते हुए इसे समाजहित में एक सरानीय कार्य बताया। सामाजिक कार्यों में रचनात्मक पहल के लिए प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य राजकमल मल्होत्रा ने वरि0 पत्रकार भगवती प्रसाद गोयल,पत्रकार धीरेन्द्र सिंह रावत को विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य के0डी0 सिंह ने सम्मानित किया। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स जुड़े पत्रकारों ने पौधारोपण की शुरूआत सुभाषनगर से की। यहां स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी इतने उत्साहित थे कि उन्होंने विद्यालय में पौधे पहुंचने से पहले ही गडढे तैयार कर दिये थे। जैसे ही आगन्तुक अतिथियों और पत्रकारों द्वारा पौधे लगाये गये। विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्य,सौरभ,आर्यन,करन,राहुल,अंकित,मोहित और कुनाल उत्साह के साथ पौधे लगाने में सहभागी बने। विद्यालय परिवार के रामकुमार ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के.डी.सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं जिससे यह शुद्ध हो जाती है और ऑक्सीजन छोड़ते हैं,जो जीवन के निर्वाह के लिए आवश्यक है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल मल्होत्रा ने कहा कि पेड़ मनुष्यों और जानवरों के लिए भोजन के स्रोत हैं। बाढ़,आग मिट्टी का कटाव आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को वृक्षारोपण की मदद से कम किया जा सकता है। एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण इसलिए जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही शुद्ध हवा आएगी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट,जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या,भगवती प्रसाद गोयल,गणेश भट्ट,धीरेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। यूनियन ने पौधारोपण में सहयोग करने के लिए हरिद्वार के डीएफओ और रानीपुर के रेंजर का आभार व्यक्त किया है।
हरिद्वार से दुनिया तक पहुंची हरेला वृक्ष दिवस की गूंज – ग्रीनमैन विजयपाल बघेल
हरिद्वार। हरिद्वार को केंद्र बनाकर भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को विश्व पटल पर‘वृक्ष दिवस‘‘के रूप में मान्यता दिलाने हेतु ‘वृक्ष दिवस अभियान‘ संचालित किया है। 6जुलाई को हरिद्वार में आयोजित संत समागम के बीच इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ हुआ जो नियमित गतिविधियों के माध्यम से हरेला जागरण किया जा रहा है। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने वर्ष 25 के हरेला तक विश्व समुदाय के बीच‘‘वृक्ष दिवस‘‘के रूप में स्वीकार्यता हासिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उक्त जानकारी भारतीय वृक्ष न्यास के अध्यक्ष हरित ऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) ने हरिद्वार में आयोजित हरेला महोत्सव के अंतर्गत दर्जनों गतिविधियों में शामिल होने के बाद दी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों, आश्रमों,विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम, औद्योगिक संस्थानों तथा स्वैच्छिक संगठनों के साथ सरकारी व गैर सरकारी स्थलों पर लगभग हरिद्वार के 340जगह पर हरेला उत्सव मनाया गया जो ऐतिहासिक रहा। ग्रीनमैन बघेल ने कहा कि उत्तराखंड के कुल भूभाग का दो तिहाई क्षेत्र वनाच्छादित होते हुए भी वन संरक्षण का संदेश दुनिया को चिपको मूवमेंट के माध्यम से पचास वर्ष पहले ही दे चुका है और अब जब जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या का दंश पूरा ब्रह्मांड झेल रहा है ऐसे गंभीर संकटकाल में फिर देवभूमि उत्तराखंड से वृक्ष की चिंता करने वाला एक विशेष दिवस घोषित कराने की चिंगारी वृक्ष दिवस अभियान के रूप में निकली है। अभी एक दशक पहिले भी देवभूमि उत्तराखंड की आवाज योग दिवस के रूप में बुलंद हुई है। हरेला का दिन वृक्ष सम्मान के लिए सर्वोत्तम होने की वजह मानसून के साथ एक बड़ी खगोलीय घटनाक्रम में सूर्यदेव का दक्षिणायन होना है। इस दिन को कर्क संक्रांति के रूप में प्रकृति पर्व मनाया जाता है और इस दिन को रोपित पौधे की जीवितता सर्वाधिक होने के साथ अत्यंत पुण्यकारी कार्य होता है। इस वर्ष का हरेला पूरे भारत में‘वृक्ष दिवस‘के रूप मनाया जा रहा है साथ ही दुनिया के कई देशों तक इस पहल को आगे बढ़ाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।