प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पेड़ लगाना सुनिश्चित करें-संदीप गोयल
हरिद्वार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,जिसमें जिलेभर के जिला पदाधिकारी,समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा महामंत्रियो ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आवाहन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जिले भर के प्रत्येक बूथों पर कम से कम 10पेड़ लगाकर किया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम को सफल करने हेतु बूथ पर निवास करने वाले पदाधिकारी इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।इस अभियान का दूसरा चरण 16जुलाई से 10अगस्त तक चलाया जाएगा।साथ ही साथ बैठक में केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 3 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने पर समस्त पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से जिस प्रकार आम जनमानस को लाभ दिया जा रहा है वह ऐतिहासिक है आज डबल इंजन की सरकार के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश मे लोकप्रिय है।आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें।जिला महामंत्री व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जिला संयोजक आशु चौधरी ने कहा कि मेरा आप सभी पदाधिकारी से आवाहन है कि इस कार्यक्रम को गंभीरता से लें। मानव तथा पर्यावरण का आपस में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक संबंध है मानव समाज के लिए स्वच्छ पर्यावरण अति आवश्यकता है जिसको लेकर हम सभी को इस अभियान को जन अभियान बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। पर्यावरण में वह सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल है जो कई तरीकों से हमारी मदद करते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,जितेंद्र चौधरी,लव शर्मा,निर्मल सिंह,रश्मि चौहान, आभा शर्मा, बिशनपाल कश्यप,अमरीश सैनी,मोहित वर्मा,नकली राम सैनी,मंडलसचिन शर्मा,गौरव पुंडीर,सचिन निश्चित, अध्यक्ष तरुण नैय्यर,हीरा सिंह बिष्ट,नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा ,कैलाश भंडारी,रीता सैनी,अमित राज,पवन राठौड़ ,जितेंद्र सैनी ,सीमा चौहान, प्रणव यादव, अरविंद अग्रवाल ,राजेश शर्मा,मनीष चौधरी,शीतल पुंडीर,प्रीति गुप्ता,रंजीता झा,दीपांशु शर्मा,अभिनव चौहान,राजवीर कलानिया,कमल प्रधान,हितेश चौहान,पवनदीप,मोहित वर्मा,सुधा राठोर,दीपक सैनी,देवेंद्र चौधरी, झबल सिंह आदि उपस्थित रहे।
बहला फुसलाकर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
हरिद्वार। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी की जमानत याचिका एफटीएससी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि दो सितंबर 2023 को कनखल क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की घटना हुई थी। पीड़िता के परिजन ने आरोपी युवक पर पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाकर जबरस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया था।घर लौटकर पीड़िता ने घटना के बारे में बताया था कि आरोपी उसे लगातार फोन कर तंग व परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना वाले दिन आरोपी पर उसे डरा धमकाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है। जिसपर पीड़िता के परिजन ने पुलिस में आरोपी गौरव पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मनोहरवाला उर्फ लाठीपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर यूपी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। वादी पक्ष ने अधिकांश गवाहों की गवाही करा दी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी गौरव की तृतीय जमानत याचिका खारिज कर दी है।
पूर्णता का करें हम वरण: डॉ चिन्मय पण्ड्या
गुरु महापर्व पर शांतिकुंज ने निकाली भव्य रैली
हरिद्वार: गुरुपूर्णिमा के पूर्व संध्या में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि सद्गुरु की कृपा से ही शिष्य पूर्णता को प्राप्त करता है। सद्गुरु पूर्ण पुरुष होते हैं। इसलिए हमें सदैव पूर्णता को ही वरण करना चाहिए। इस युग में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी पूर्ण पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं। युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने गुरुपूर्णिमा पर गुरु के निर्देशों को अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं संगीत विभाग के भाइयों ने‘शिष्यों का गुरु को समर्पण’ तथा‘न सोचो अकेली किरण क्या करेगी’प्रज्ञागीत से उपस्थित साधकों के मनोभाव को उल्लसित कर दिया।इससे पूर्व तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व के दूसरे दिन गायत्री तीर्थ शांतिकुंजवासी और देश विदेश से आये हजारों कार्यकर्त्ताओं ने भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी को वैदिक कर्मकाण्ड के साथ पूजन कर रवाना किया। शंख,मंजिरा एवं बैण्ड धुन आदि वाद्ययंत्रों ने धुनों ने लोगों के उत्साह को कई गुना कर दिया। प्रभात फेरी शांतिकुंज के गेट नं.तीन से निकली और हरिपुरकलां में गुरु की महानता का अलख जगाते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। जहाँ प्रज्ञेश्वर महादेव की परिक्रमा के बाद वापस शांतिकुंज लौट आयी। शांतिकुंज पहुँचने पर शोभायात्रा का कन्याओं ने आरती कर स्वागत किया। पावन गुरुसत्ता की पावन समाधि के पास शोभायात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर हजारों शिष्यों ने अपने आराध्य-सद्गुरु पूज्य पं.श्रीराम शर्मा आचार्यश्री केसंकल्पनाओं को पूरा करने की शपथ ली। श्यामबिहारी दुबे ने अपनी संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए आवाहन किया। शांतिकुंज मीडिया विभाग ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महापर्व का मुख्य कार्यक्रम 21 जुलाई को होगा। गुरु महापर्व के अवसर पर प्रातःकालीन सभा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं स्नेह सलिला श्रद्धेया शैलदीदी गायत्री महामंत्र की दीक्षा देंगे,तो वहीं विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे।
डी.पी.एस. दौलतपुर में इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्य-रंजन’ 2024-25 का आयोजन
हरिद्वार:डी.पी.एस.दौलतपुर में 20जुलाई को इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्य-रंजन’ 2024-25 का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ आमंत्रित निर्णायकगण श्रीमती दीपमाला शर्मा, कमल और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थी ने छःरसों (रौद्र,वीर,वात्सल्य,श्रंृगार,भक्ति और भयानक) को अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभी छः हाउस के छात्रों ने बेहतरीन तालमेल के साथ नृत्य किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति कर खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए। निर्णायक गण ने प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की और छात्रों को हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायकों द्वारा प्रथम रावी हाउस,द्वितीय गंगा हाउस व सतलुज हाउस को तृतीय स्थान दिया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों का हौसला बढ़ाया।