क्राइम न्यूज: हरिद्वार जनपद की अपराधिक खबरें, यहां देखें

Listen to this article

पुलिस ने किया वाहन चोरों को गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिल बरामद

हरिद्वार: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 2शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हरिद्वार व देहरादून जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। 3बाइकों के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में चोरी के मुकद्मे दर्ज हैं। शेष 6 बाइक हरिद्वार व देहरादून से चोरी की गयी हैं। आरोपी वाहन चोरी के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। वाहन चोरी के मामलों की जांच कर रही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान रेगुलेटर पुल से आगे फैसल पुत्र तनवीर निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व मनव्वर उर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय निकट इमाम बाड़ा ज्वालापुर चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर कांवड़ पटरी स्थित खण्डहर में छिपाकर रखी गयी 8 बाइक और बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट,रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,बाजार चौकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी,एसआई विकास रावत,एसआई केदार सिंह,एएसआई गंभीर तोमर,एएसआई अनिल सैनी,कांस्टेबल दिनेश कुमार,मनोज डोभाल,हेमंत पुरोहित,नवीन क्षेत्री,संदीप कुमार,ताजवर चौहान ,संजय रावत शामिल रहे।

देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने की अपमाजनक वीडियो जारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में मूक बधिरों ने वीडियो वायरलकर मूक बधिरों का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में लोगो के मनोरंजन के लिए दिल्ली के 2 व्यक्तियों द्वारा इंटरप्रेटर बनकर साइन लैंग्वेज में आपत्तिजनक इशारे और अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर मूक बधिरों का अपमान किया गया है। संदीप अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड मूक बधिर एसोसिएशन सहित बधिर समुदाय के विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय संगठनों के विरोध और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों व्यक्तियों ने वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य दिव्यांगों के अधिकारों और आईटी अधिनियम का भी उल्लंघन है तथा किसी भी तरह से माफी लायक नहीं है। पुलिस को कंटेंट क्रिएटर्स और प्लेटफार्म मालिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। तहरीर देने वालो में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक केशवानी,अतुल राठौर,सरदार मोंटू,विधांशु खुल्लर,अंकित टेगोवाल,राजकुमार,ओम बंसल,रोहित प्रजापति,अभय सिंह,अवनीश शर्मा आदि शामिल रहे।