हरिद्वार: तीर्थनगरी में इस समय सर्वाधिक भीड़भाड़ वाला कांवड़ मेला अपने परवान की ओेर अग्रसर है। कॉवड़ मेला के आगे बढ़ने के साथ ही लाखों श्रद्वालु कॉवड़ियें गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। इसके साथ ही कॉवड़ मेला प्रारम्भ होने से अब तक 27 लाख 40000 से अधिक कांवड़ियें गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर 15 लाख से अधिक कांवड़ियों ने प्रस्थान किया। मेला प्रारम्भ होने से अब तक पुलिस ने कुल 9 लोगों को डूबने से बचाया है। इसी तरह खोए हुए 99 में से 88 लोगों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया है। जबकि अब तक 35492 दो पहिया वाहन और 20610 छोटे वाहन जनपद में प्रवेश कर चुके हैं। गुरुवार को पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कॉवड़ मेला प्रारंभ होने से अब तक 27लाख 40000 कॉवड़ियें गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही कांवड़ियों का आगमन और प्रस्थान भी तेज होने लगा है। ज्ञात रहे कि श्रावण मास के दौरान लाखों की संख्या में शिवभक्त भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए का धूमधाम के साथ हरिद्वार, गंगोत्री सहित अपने शिवालयों की यात्रा करते है।
2024-07-25