कॉवड़ मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 कर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

Listen to this article

हरिद्वार: कावड़ मेले में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दैनिक तौर पर सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी ने गत दिवस 16पुलिस कर्मियों को मेला नियंत्रण कक्ष सभागार में सम्मानित किया। इनमें महिला कॉस्टेबल,दरोगा,कॉस्टेबल तथा होमगार्ड के जवान भी शामिल है। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीसीआर सभागार में हे.कां. जगवीर,म.कां. हेमलता,हो0गा0 बीना चौहान को संजय पुल पर ड्यूटी के दौरान कठिन परिश्रम और लगन से लगातार अपनी ड्यूटी की जा रही है,के लिए सम्मानित किया। जबकि हाथी पुल पर दोपहिया वाहनों को चलने से रोकने के साथ ही निरंतर अतिक्रमण हटाया गया के लिए दरोगा मंगेश कुमार सम्मानित किये गये। विक्रम की टक्कर से घायल दो कांवड़ियों को डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलाकर कांवडियों के आक्रोश का शांत किया गया के लिए कां. हरवीर तथा कां. मनोज को एवं का0शिवम साह को चंडी चौक से अथक मेहनत करते हुए कांवडियों को डायवर्ट किया गया के लिए सम्मानित हुये। हे.कां.प्रमोद कुमार तथा कां.राजेन्द्र को रसियाबगढ़ में ट्रक से कांवड़ियों के वाहन पिकअप पर टक्कर लगने पर स्थिति को नियंत्रित करते हुए मौके पर फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह करायी गई के लिए सम्मानित किया गया।हे0कां0 गोपाल व कां. रितेश कुमार को कांवड़ की भारी भीड़ के बीच पंजाब से चोरी दोपहिया वाहन बरामद कर चालक सहित थाना कनखल में दाखिल कराने के लिए सम्मानित किया। कां. अंकित प्रजापति को बहादराबाद टॉल प्लाजा से कोर कॉलेज तक क्रासिंग के लिए प्रयोग हो रहे डिवाइडर को चिन्हित कर उक्त स्थानों को सही तरीके से ब्लॉक कराकर रांग क्रासिंग को रोका गया के लिए सम्मानित किया।हे.कां. भीम दत्त व कां. राहुल चौहान को चौपहिया वाहन की टक्कर वह गये से घायल सुमननगर की तरफ आ रहे कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार दिलाकर सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किया गया के लिए तथा एसपीओ अमित वर्मा एवं एसपीओ मुकेश धीमान द्वारा कांवड़ियों की कांवड़ टूटने पर अनुभव का परिचय देते हुए अपनी सूझबूझ से मामला सुलझाया गया के लिए सम्मानित किया गया।