तीर्थनगरी में चारों तरफ कॉवड़ियों की भीड़, बम बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

Listen to this article

मुख्यमंत्री कल करेंगे कॉवड़ियों पर पुष्प वर्षा,कॉवड़ियों की पूजा

हरिद्वार: कॉवड़ मेला के चरम पर पहुचने के साथ ही तीर्थ नगरी में इस समय चारों तरफ कांवडियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही कांवड़ पटरी से पैदल जाने वाले शिव भक्तों की रवानगी भी भी तेज हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में डाक कॉवड़ियों ने भी तीर्थनगरी में डेरा डाल दिया है। अब तक लाखों डाक कांवड़ियें यहां पहुंच चुके हैं। बैरागी कैम्प में बड़े-बड़े वाहन पार्किंग में खड़े हैं। इस समय हर तरफ बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। हाईवे सहित शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी कांवडियों की भीड़ नजर आ रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। कंकगगगकगगगगकगगगगग मैदान हरिद्वार पहुंचेगे।