खास खबर: झमाझम बारिश से मिली राहत,कई क्षेत्रों में जलभराव, कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया

Listen to this article

हरिद्वार: बुधवार शाम को हुई तेज बारिश से खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी के रास्ते पर खड़ा कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया,जिसे निकालने के प्रयास जारी थे। बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुंभ नगरी का जनजीवन प्रभावित हुआ। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के रप्टे पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह गया। गनीमत यह रही की ट्रक के अंदर कोई कावड़िया मौजूद नहीं था। सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद ट्रक को निकालने के प्रयास जारी थे। ट्रक बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। विदित हो कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व इसी तरह तेज बारिश के चलते बागरो नदी में तेज बहाव वाले पानी में 7-8 गाड़ियां बह गई थी लेकिन ना तो जिला प्रशासन ने और ना ही संबंधित थाना पुलिस ने घटना की पुर्नावृत्ति रोकने का प्रयास किया ! आश्चर्य की बात तो यह है कि इसी नदी के किनारे पुलिस ने ट्रैफिक रोकने के लिए बैरियर लगा रखा है। यदि यहां नदी के दोनों और चेतावनी बोर्ड लग जाए तो भविष्य में ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं। आज बुधवार सायकाल हुई तेज बारिश के बाद हरिद्वार में बारिश ने रोद्र रुप दिखाया। करीब दो घंटे की बारिश के बाद पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से भूपतवाला,हरिद्वार,नया हरिद्वार,कनखल ज्वालापुर की कई कालोनियों में जल भर गया। हरिद्वार के बाजारों में भी पानी नदियों की तरह बह रहा है। सड़कों पर काफी मात्रा में पानी आ जाने से प्रशासन को कई जगह कांवड़ियों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा है।

खड़खडी चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रक श्मशान घाट तक बहते देखा गया है। फिलहाल बारिश के साथ साथ पहाड़ों से जल का आना जारी है। बारिश रुकने पर कल ट्रक को निकालने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात रहे कि विगत 25 जून को हुई बारिश में यहां इसी तरह सात-आठ कारें बह गयीं थी।