घायल कावड़ियों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया
कॉवड़ मेला के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बीती सायं हुई जोरदार बारिश के बाद कई स्थानों पर रास्ता खुलवाया तो आगजनी की घटना पर भी काबू पाया। तो कहीं घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुचा रहे है। पिछले चौबीस घण्टे में पुलिस ने चार घटनाओं में त्वरित कारवाई की।ं प्राप्त सूचना के आधार पर कांवड़ मेला हेतु तैनात फायर यूनिट शंकराचार्य चौक पास ही स्थित एक कांवडिया बेहोशों का सड़क पर गिर गया था जिसके सिर पर एवं हाथों में चोट लगी थी मौके पर तैनात फायर यूनिट कर्मियों द्वारा अपने फर्स्ट एड बॉक्स से उक्त घायल कांवड़िए को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत ही जिला चिकित्सालय भिजवाया उक्त कांवडिया का नाम सोनू कुमार पुत्र चरणपाल उम्र 28 निवासी गाजियाबाद होना बताया। वही कांवड़ मेला संपन्न कराने हेतु खड़खड़ी पर तैनात फायर यूनिट लीडिंग फायरमैन संदीप यादव के नेतृत्व में घटना स्थल पुराना आरटीओ के पास भूपत वाला एक होटल पहुंचे जहां पर किचन में चिमनी में आग लगी थी जिसे होटल कर्मियों द्वारा फायर यूनिट के पहुंचने से पहले बुझा दिया गया था। मौके पर अत्यधिक धुआं हो रहा था खिड़की आदि के शीशे तोड़कर धुएं को बाहर निकाला एवं होटल के कमरों की चेकिंग की गई तो सभी यात्री बाहर निकाल गए थे सभी सुरक्षित है होटल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश देकर घटना के संबंध में कावड़ मेला कंट्रोल रूम एवं उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया था। मौके पर बैकपैक सेट कर्मी शंकराचार्य चौक एवं मोतीचूर चौक भी पहुंच गए थे। गुरूवार शाम हाईवे पर सीसीआर के सामने हाईवे पर फिर कांवड़िए की एक बाईक ने आग पकड़ ली। हालांकि पीछे चल रहे कांवड़ियों ने शोर मचा दिया। जिससे कांवड़िया बाईक से कूद गया और कोई नुक्सान नहीं हुआ। हरवर्ष डाक कांवड़ के दौर में कांवड़ियों के वाहनों में आग की घटनाएं घटती हैं। इसका एक कारण जहां पेट्रोल टैंक का भरा होना होता है दूसरा कारण यह भी होता है कि जल्दी पहुंचने के चक्कर में कांवड़िए दुपहिये को बिना रैस्ट दिये दौड़ाते रहते हैं जिसके कारण हीट के कारण वाहन आग पकड़ लेते हैं। गतवर्ष ऐसी दर्जनों घटनाएं डाक कांवड़ के दौरान सामने आई थी। हरिद्वार शहर में मूसलाधार वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की प्राप्त सूचनाओं पर फायर स्टेशन मायापुर की टीम द्वारा अल्प समय में पहुंचकर उक्त विशालकाय पेड़ों को वुडन कटर की सहायता से टुकड़ों टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया गया एवं बाधित मार्ग को वाहनों एवं कावड़ यात्रा केलिए खोला गया। मनसा देवी पैदल मार्ग पर गिरे पेड़ को भी वुडन कटर से काटकर सड़क किनारे किया गया। आरती होटल निकट रेलवे स्टेशन हरिद्वार के पास सड़क पर गिरे पेड़ को फायर यूनिट कर्मियों द्वारा तुरंत ही वुडन कटर की सहायता से टुकड़ों टुकड़ों में काटकर किनारे किया गया। ऋषिकुल चौक सर्विस लाइन पर गिरे पेड़ को फायर यूनिट गर्मियों द्वारा उड़ान मटर की सहायता से टुकड़ों टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया गया। उक्त प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अल्प समय में ही फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार की टीमों द्वारा अथक प्रयास किया गया टीमों के किए गए तत्काल एवं सतर्कतापूर्वक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों के साथ कावड़ श्रद्धालुओं एवं उच्च अधिकारियों ने भी प्रशंसा की। फायर यूनिट रुड़की घटनास्थल मलकपुर खंजरपुर थाना क्षेत्र सिविल लाइन पहुंचे सकरी गली होने के कारण व मुश्किल मिनी हाई प्रेशर फायर टेंडर को घटनास्थल पर पहुंचाया घटना स्थल पर देखा तो अश्वनी पुत्र हरि सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने घर में ही कपड़ों में आग लगा रखी थी पास में ही एलपीजी गैस सिलेंडर रखा था जिसे परिजनों द्वारा खींचकर बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था एवं आग में बाल्टी आदि से पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझा दिया गया था। परिजनों की शिकायत पर उक्त व्यक्ति को फायर यूनिट द्वारा लाकर थाना सिविल लाइन कोतवाली के सुपुर्द किया। इसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।