हरिद्वार: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज जिला भाजपा कार्यालय पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेई जी राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विरोधी भी उनको सुनने के लिए हमेशा लालायित रहते थे संसद में विपक्षी पार्टियों के नेता भी विभिन्न विषयों पर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते थे। उनकी प्रखरता से प्रभावित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी संयुक्त राष्ट्रसंघ में विश्व जगत के समक्ष भारत का राजनैतिक पक्ष रखने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के स्थान पर विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेई को चुनकर भेजा।
संयुक्त राष्ट्रसभा में उनका वह भाषण ऐतिहासिक रहा। उन्होंने राजनैतिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश का किया किंतु वह सम्पूर्ण भारत में सर्वमान्य नेता थे। भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष से तीन बार देश के प्रधानमन्त्री निर्वाचित होते हुए उन्होंने राजनीतिक शुचिता के उच्चतम मानदंड स्थापित किए। आदरणीय अटल जी के उन्ही राजनैतिक मूल्यों पर चलते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश को पुनः विश्व गुरु स्थापित करने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा ,नेत्रपाल चौहान, नकली राम सैनी, एजाज हसन, डॉ प्रदीप कुमार ,सचिन शर्मा ,अरुण आर्य, धर्मेंद्र चौहान, अरुण चौहान ,शीतल पुंडीर, शिवांगी शर्मा ,पिंटू चौधरी, अब्दुल सलाम, अंकुर सैनी आदि मौजूद रहे।
2024-08-16