अब मनमानी नहीं कर सकेंगे    किन्नर, देखें गांव वालों ने क्या किया फैसला?

Listen to this article

किन्नरों को दी जाने वाली धनराशि तय

हरिद्वार जिले के रुड़की से कुछ किमी की दूरी पर मौजूद मेहवड़ खुर्द गांव है। इस गांव कि पंचायत में किन्नरों को दी जाने वाली धनराशि तय की गई है। गांव के प्रधान ने एक फैसला पारित किया है। जिसमें कहा गया है कि शादी समारोह या अन्य ख़ुशी के मौके पर किन्नरों को शगुन के तौर पर अब तय धनराशि से अधिक नहीं दी जाएगी। इसके लिए गांव में सूचना बोर्ड भी लगाया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें गांव के प्रधान और गांव वालों की बैठक में फैसला लिया गया है कि गांव में अब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए मनमानी नहीं कर सकेंगे, गांव में बॉर्ड लगाया गया है। बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि कोई भी किन्नर किसी भी घर से जबरदस्ती कोई बधाई नहीं ले सकते हैं । ग्राम प्रधान द्वारा तय किया गया है कि बधाई के रूप में किन्नर केवल 1100, 2100 और 3100 रुपए ही दिए जाएंगे, इससे ज्यादा एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा ।

प्रधान ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई किन्नर प्रस्ताव में तय की गई धनराशि से अधिक पैसा लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस फैसले को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की । ग्रामीणों का कहना है कि किन्नरो की मनमानी से वह लोग परेशान हो चुके थे । इस फैसले से गांव के सभी लोग सहमत हैं्

अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि यह फैसला जनहित में है इसका सभी गांव वासी स्वागत करते है। ग्राम प्रधान रुचि सैनी और प्रतिनिधि भी इसे लोगों के लिए अच्छी शुरुआत मानते हैं।