24 मकान और 11 दुकानों पर गरजी जेसीबी
ध्वस्तीकरण से पूर्व सुनवाई का मौका दिया
रामनगर में मंडी समिति स्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बता दें प्रशासन ने यह अभियान पीडब्ल्यूडी के आदेश के बाद चलाया है। रामनगर मंडी समिति के बाहर लोनिवि की सड़क पर बसे 35 परिवारों को बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है।
बता दे कि मंडी समिति स्थित सड़क के किनारे 11 दुकानें और 24 भवनों के अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों को लेकर फरवरी में सीमांकन कर मंडी समिति स्थित रोड के किनारे बसे लोगों को चिन्हित किया गया था। इसके साथ ही यहां के लोगों को पीडब्ल्यूडी की जगह पर होना बताया गया था। पूर्व में सभी को सुनने के लिए पूरा समय दिया गया। लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटने पर प्रशासन में बलपूर्वक यहां के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे बसे लोगों से विकास योजनाएं प्रभावित हो रही थी। प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई से सड़क चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्य आसानी से किए जा सकेंगे।