उत्तराखंड के डीजीपी देर रात पहुंचे हरिद्वार, बालाजी ज्वैलर्स स्वामी से मिलते ही देखें क्या बोले

Listen to this article

डाम कोठी पर ली हरिद्वार कानून व्यवस्था की जानकारी

हरिद्वार: उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक देर रात हरिद्वार पहुचकर कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद रविवार को हुई डकैती को लेकर पीड़ित श्रीबालाजी ज्वैलर्स पहुचे। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार मंगलवार देर रात हरिद्वार पहुचकर चंद्राचार्य चौक स्थित बालाजी ज्वैलर्स पहुचे। डीजीपी ने शोरूम स्वामी से ली लूट की घटना की जानकारी ली। उन्होने कहा पुलिस पर रखें भरोसा। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के अपने काम में जुटी है और जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इससे पूर्व प्रदेश पुलिस प्रमुख अभिनव कुमार अधीनस्थों के साथ डामकोठी में हरिद्वार में बढ़ते अपराधों पर समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। समीक्षा के बाद वे बालाजी ज्वैलर्स पर पहुंचकर ज्वैलर्स स्वामी से घटना की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने आश्वस्त किया कि पुलिस पर भरोसा रखे,जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।