डकैती के खुलासे की मांग को लेकर सामाजिक,व्यापारिक और धार्मिक संगठनों ने दिया धरना

Listen to this article


जल्द खुलासा कर भय और असुरक्षा के माहौल को दूर करे पुलिस-पराग गुप्ता

हरिद्वार। श्रीबालाजी ज्वलैर्स शौरूम में हुई डकैती के जल्द खुलासे की मांग को लेकर पंचपुरी के सामाजिक,व्यापारिक व धार्मिक संगठनों ने शौरूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सीओ सिटी को ज्ञापन दिया। व्यापारी नेता कैलाश केशवानी,मुरली मनोहर,अमन गर्ग,पराग गुप्ता व सुयश अग्रवाल ने कहा कि शहर के बीचो बीच व्यस्त क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई करोड़ों की डकैती का सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। जिससे व्यापारियों और जनता में भय का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द घटना का खुलासा करे और भय और असुरक्षा के माहौल को दूर करे। समाजसेवी अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लूटे गए माल की शत प्रतिशत रिकवरी की जाए। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार में व्यापारी,साधु संत और आम लोग सभी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। डकैती की सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग मिलने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संतों ने 24घंटे में घटना का खुलासा करने की मांग की। संतों ने कहा कि खुलासा नहीं होने पर व्यापारी और संत समाज एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। डा.विशाल गर्ग व श्रीअखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष प.अधीर कौशिक ने कहा कि धर्मनगरी में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। डकैती डालने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक सुरेश राठौर,पराग गुप्ता,सुयश अग्रवाल,श्रवण गुप्ता,प्रदीप ब्रजवासी,अनुज गोयल ,शरद अग्रवाल,प्रशान्त मेहता,अनिल गुड्डु,मेहुल सिंघल,नवीन अग्रवाल,आकाश बंसल,विजय बंसल ,अंकित महेश्वरी,गौरव अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,आयुष अग्रवाल, राघव मित्तल,यशपाल सिंधी,राहकुमार वाधवा,रवि मित्तल,राहुल गर्ग,दीपक टंडन,हिमांशु शर्मा,पवन कुमार,दीपक शर्मा,अवधेश शर्मा,रिंकू गुप्ता,जगदीप खन्ना,विक्की गुलाटी,हिमांशु अग्रवाल,महेश दास अग्रवाल, योगेश अरोड़ा,अमित अग्रवाल,राजेश मित्तल,रितेश अग्रवाल,संजय बंसल,निखिल खण्डेलवाल ,संजीव कुमार,प्रणय गोयल,अमित मेहता,विपिन गुप्ता,विक्की तनेजा,राजीव शर्मा,प्रेमप्रकाश अरोड़ा ,वेदप्रकाश अरोड़ा,अशोक अग्रवाल,अचल अग्रवाल,राजीव पोपली,मुदित तायल,माध्विक मित्तल ,महंत रघुवीर दास,महंत रविदेव शास्त्री,महंत दिनेश दास,महंत कृष्णानंद गिरी,महंत जगदीप सिंह,महंत विनोद गिरी,महंत गुरमीत सिंह,महंत देवानंद,महंत सूरज दास,महंत सुतीक्षण मुनि ,अवधेश शर्मा,कैलाश केशवानी,विक्की तनेजा,विपिन गुप्ता,संजीव चौधरी,अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और साधु संत आदि मौजूद रहे।