प्रेस क्लब में आयोजित हुआ आगमन द्वादश स्थापना दिवस समारोह’

Listen to this article

हरिद्वार। प्रेस क्लब में रविवार को आगमन साहित्यिक संस्था ने अपने द्वादश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया।

इस आयोजन में काव्य पाठ,पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ जिसके उपरांत देश भर से आये कवियों ने अपनी कविताओं का रसपान कराया। कार्यक्रम के अगले चरण में अभिषेक शुक्ल की नवीनतम पुस्तक‘‘खोई हुई चीजों का पता‘‘का विमोचन प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा,आगमन के अध्यक्ष और अवरंग बुक्स के प्रकाशक निशांत जैन,डॉ.दिव्या पाण्डेय,अनुराधा पाण्डेय,भास्कर आनंद,बृजेंद्र हर्ष,और बालकृष्ण शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों,रचनाकारों और मुख्य रूप से गृहणियों को क्रमशःडॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान,आगमन समसि सम्मान और गृहणी आत्मविश्वास सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने देश भर आये कवियों,रचनाकारों और श्रोताओं को हरिद्वार की पावन भूमि के विषय में तमाम दुर्लभ जानकारी देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।