महानगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एचआरडीए कार्यालय पर प्रदर्शन

Listen to this article

हरिद्वार: महानगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान व प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल के नेतृत्व में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण पर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि नियोजित विकास के लिए बनाया गया हरिद्वार विकास प्राधिकरण जनता को सुविधा देने के बजाय परेशानी का सबब बन गया है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि प्राधिकरण में नियमों को तोड़ मोड़ कर सिर्फ आमजन को परेशान किया जाता है। बेहद पुराने बने मकानों से वसूली के लिए भी नोटिस भेजे जा रहे है। जबकि जनता को देने का काम प्राधिकरण नहीं कर रहा है। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। आम जनता परेशान होकर विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि प्राधिकरण अपने उद्देश्य से भटक गया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल ने प्राधिकरण की कार्यशैली की पूरे शहर में चर्चा है। इस अवसर पर ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, महिला नेत्री स्वाति शर्मा,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बर्थवाल,सोनू लाला,अंकित सूद,निखिल सौदाई,अमित राजपूत ,शिवांग मलिक,लविश जाटव,इशांत पांडे,ध््राुव ठाकुर,सुनील कुमार,मयंक प्रधान,प्रतीक अरोड़ा ,मोहित चंचल,शिवांक वाल्मीकि, सुनील सिलन सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।