हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल व एक बैट्री रिक्शा बरामद किया है। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पथरी रोह पुल तिराहे से 2 संदिग्ध अभियुक्तों अमन कुमार पुत्र स्व.रमेश चंद निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड़ सहारनुपर यूपी व अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड सहारनपुर यूपी को दिल्ली व हरियाणा से चोरी की की गयी बाइकों के साथ दबोचा लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 6 अन्य मोटर साईकिल व हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गयी एक ई-रिक्शा बरामद की गई। आरोपियों से बरामद हुई बाइक में से एक दिल्ली और दो हरियाणा के भिवानी और यमुनानगर से चोरी की गयी थी। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि दोनो आरोपी शातिर किस्म के और नशे के आदि हैं। नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए दिल्ली,हरियाणा,उत्तर प्रदेश व हरिद्वार जैसे शहरों में भीड़भाड़ वाली जगहों से वाहन चुराते थे। ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक व पुरानी बाइक जिनके लॉक आसानी से खुल जाते हैं, को टारगेट करते थे व चुराए वाहनों के नंबर प्लेट नहर में फेंक देते थे। दोनों 12वीं फेल हैं,अंकित आईटीआई का छात्र है। अमन सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटा था। पुलिस टीम में एसएचओ कमल मोहन भण्डारी,एसएसआई नितिन चौहान,एसआई विकास रावत,एसआई अमित नौटियाल,हेडकांस्टेबल गोपीचंद,कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला,हरीश राणा,दीप गौड़ शामिल रहे।
2024-09-25