क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की ताजा अपराधिक ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

पथरी पुलिस ने किए बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ रहे 12 दोपहिया वाहन सीज

हरिद्वार: बिना नंबर के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और कागजों के दौड रहे 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 11 वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई करते 7हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। जिले में घटित कुछ आपराधिक वारदातों में आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को बिना वैध नंबर प्लेट और कागजात चल रहे वाहनों की चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस की 15 टीमों ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट के दौडते पकड़े गए 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि 11 दोपहिया वाहन चालकों से नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया।

चोरी की बाइकों समेत वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

हरिद्वार: थाना बुग्गावाला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार का चोरी के 4 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों में दो हरिद्वार व दो यूपी के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। बीती 26सितम्बर को थाना भगवानपुर के डाडा जलालपुर निवासी नदीम एवं 27सितम्बर को खेड़ी शिकोहरपुर निवासी शमीम उर्फ छोटा उनकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने वंश कुमार पुत्र रविन्द्र एवं विशु कुमार पुत्र लालचन्द निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार व विदित वर्मन पुत्र प्रदीप कुमार वर्मन निवासी गढ़ीमलूक न.1 शहर कोतवाली जिला सहारनपुर यूपी तथा कमलजीत पुत्र रामभोल सिंह निवासी पुंवारका थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर यूपी को गौशाला नदी से खेडी शिकोहपुर जाने वाले रास्ते से चोरी की चार बाइकों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,एसआई प्रवीण बिष्ट,एएसआई बिजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल रविंद्र भण्डारी,गजेन्द्र,नरेन्द्र,विक्रम शामिल रहे।