अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत निः शुल्क पादप वितरण

Listen to this article

हरिद्वार: अश्वगंधा जागरूकता अभियान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड,आयुष मंत्रालय,नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजीत है। इसके अंतर्गत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन,हरिद्वार द्वारा ग्राम गोवर्धनपुर और हस्तमौली,ब्लॉक खानपुर में निःशुल्क पादप वितरण किया गया। पादप वितरण कार्यक्रम में कुल 50किसानों ने पंजीकरण कराया और लगभग 25,000अश्वगंधा के पौधे प्राप्त किए। इस दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ.उदयभानप्रजापति,डॉ.रमाशंकर,कु.सीनू,ब्लॉक एन.आर.एल.एम.मिशन मैनेजर विशाल शर्मा,डाटा इंट्री आपरेटर चित्रंश परमार, एरिया कॉर्डिनेटर रविन्द्र कुमार,सी.एल.एफ. पूनम,एस.सी.आर.पी.सरिता और बैंक सखी रेखा ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में सहयोग दिया।