हरिद्वार: हरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में दिखाया गया कि लक्ष्मण द्वारा नाक काट लिए जाने के बाद सूर्पनखां अपने भाई रावण के पास गई और उसे सारा वृतांत बताया। रावण क्रोधित होकर अपने मामा मारीच के पास गया। मामा मारीच ने स्वर्ण मृग का भेष बनाकर छल राम और लक्ष्मण को सीता से दूर किया। इसके बाद साधु वेशधारी रावण माता सीता का हरण कर ले जाता है। राम के किरदार में राममहेश सैनी,सीता के रूप पिंकी कुशवाहा,सुमित कुशवाहा ने लक्ष्मण,अमरीश प्रजापति ने रावण,प्रवीण कपिल स्वरूपनखा,रमेश सिंह मारीच,राजेंद्र मौर्य माल्यवान,एसपी सेमवाल मेघनाथ,शुभम पाल जटायु एवं शबरी के अभिनय में कु.इक्षा शुक्ला ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। कमल सैनी,नागेंद्र चौहान,नितिन पाल,प्रिंस पाल,राहुल कश्यप ने राजाओं का अभिनय किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार,उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी,सचिव उमेश कुमार पाठक,कोषाध्यक्ष अजीत सिंह,सदस्य अशोक सिंह,लेखा निरीक्षक अतुल चौहान,मंच निर्देशक विद्या भूषण यादव,दृश्य निर्देशक कैलाश भंडारी,लीला संयोजक श्याम कश्यप,भोजन मंत्री कुलभूषण यादव,निर्देशक अवधेश सिंह,सह निर्देशक,सुशील त्रिपाठी,सह निर्देशक पंकज जैन, रूप् सज्जक हरीशचंद्रा,वरिष्ठ कलाकार विमल चंद्रा,मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा,प्रभारी एवं प्रचारक उज्जवल त्रिपाठी,गुरमीत,वंश ठाकुर,अभिषेक सिंह,अनिकेत कुमार,शशी यादव,विवेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
2024-10-08